×

बेन स्‍टोक्‍स पर भारी पड़े मलिंगा, 20 रन से जीता श्रीलंका

232 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान इंग्‍लैंड की टीम 212 रन पर ऑलआउट हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 21, 2019 11:06 PM IST

लीड्स के हैडिंगले में खेले गए विश्‍व कप 2019 के 27वें मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्‍लैंड पर 20 रन से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। बेन स्‍टोक्‍स ने 82 रन की पारी खेलकर टेलेंडर्स के साथ मिलकर अंत तक मैच को बचाने का प्रयास किया, लेकिन 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क वुड के विकेट के साथ मेजबान टीम 212 रन पर ऑलआउट हो गई।

पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट निकाल श्रीलंका को बड़ा स्‍कोर बनाने से रोक दिया था। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 232/9 रन बनाए। लसिथ मलिंगा के चार विकेट हॉल और धनंजय डी सिल्‍वा के तीन विकेट के कारण लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान इंग्‍लैंड की टीम 21 रन से मैच जीतने से चूक गई।

इंग्‍लैंड की शुरुआत बल्‍लेबाजी के दौरान अच्‍छी नहीं रही। जेसन रॉय के चोटिल होने के कारण जेम्‍स विंस उनकी जगह जोनी बेयरस्‍टो के साथ ओपनिंग करने आए। इंग्‍लैंड ने महज एक रन पर जोनी बेयरस्‍टो 0(1) का विकेट गंवा दिया था। लसिथ मलिंगा ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। विंस महज 18 गेंद पर 14 रन बनाकर मलिंगा की ही गेंद पर कुसल मेंडिस को कैच दे बैठे।

पढ़ें:- IND-AFG मैच में विराट तोड़ेंगे सचिन-लारा का रिकॉर्ड !

जिसके बाद जो रूट 57(89) ने कप्‍तान इयोन मोर्गन 21(35) के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों ने साथ मिलकर 47 रन जोड़े। 19वें ओवर में मोर्गन को इसरू उदाना ने कॉट एंड बोल्‍ड कर चलता किया।

बेन स्‍टोक्‍स 55(70) पांचवें नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए आए और उन्‍होंने अर्धशतकीय पारी खेली। 26वें ओवर में रूट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। टीम का स्‍कोर जब 127 रन था तो रूट तेज गेंदबाज मलिंगा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। कुसर परेरा ने उनका कैच पकड़ा। नए बल्‍लेबाज जोस बटलर महज 10 रन बनाकर मलिंगा का ही शिकार बने। मलिंगा ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

पढ़ें:- रिषभ बोले- विश्‍व कप टीम में चयन नहीं होने से मैं..

TRENDING NOW

स्‍टोक्‍स ने अंत तक एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा। वहीं, दूसरे छोर पर माइन अली 16, क्रिस वोक्‍स दो और आदिल राशिद एक रन बनाकर आउट हो गए