×

'बुमराह-रबाडा मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज'

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्‍लेबाज हाशिम अमला ने की जसप्रीत बुमराह और कगीसो रबाडा की तारीफ।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - June 6, 2019 11:54 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और कागिसो रबाडा किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी करने की काबिलियत और कौशल के कारण इस समय दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं।

पढ़ें:- दो बार DRS से बचे क्रिस गेल, खराब अंपायरिंग के चलते तीसरी बार दिया गया आउट

TRENDING NOW

बुधवार को मैच के दौरान दोनों तेज गेंदबाज काफी प्रभावशाली रहे थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अमला के विकेट सहित 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किये।
अमला ने कहा, ‘‘बुमराह और केजी (कगीसो रबाडा) इस समय दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। इन दोनों में रफ्तार है, सटीक हैं और वे मैच में किसी भी दौरान गेंदबाजी कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों भाग्यशाली हैं कि उनके पास ये दोनों गेंदबाज मौजूद हैं। ’’