×

'मैंने जिन गेंदबाजों का सामना किया, उनमें आर्चर की गति सबसे ज्यादा'

अली ने कहा उन्होंने अब तक जितने गेंदबाजों का सामना किया है उनमें आर्चर की गति सबसे ज्यादा है। वह ‘अच्छे बल्लेबाजों को भी कुछ अलग’ करने के लिए मजबूर करते है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 1, 2019 1:49 PM IST

आईसीसी विश्व कप की मेजबानी कर रहे इंग्लैंड ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने 104 रन की बेहतरीन जीत हासिल की थी। ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर ने इस मुकाबले में तीन विकेट हासिल किए थे।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने टीम के साथी खिलाड़ी आर्चर की जमकर तरीफ की है। अली ने कहा उन्होंने अब तक जितने गेंदबाजों का सामना किया है उनमें आर्चर की गति सबसे ज्यादा है। वह ‘अच्छे बल्लेबाजों को भी कुछ अलग’ करने के लिए मजबूर करते है।

पढ़ें:- इंग्‍लैंड की जीत में चमके स्‍टोक्‍स, आर्चर, दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से रौंदा

आर्चर ने विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम में जगह बनाई और गुरुवार को टूर्नामेंट में शुरुआती मैच से पहले उन्होंने अपने करियर में सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में उनकी गेंदबाजी की गति 94 मील प्रति घंटे तक पहुंची और उन्होंने एडेन मार्करम, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और वान डर डुसेन का विकेट चटकाया। आर्चर की तेजी से उठती गेंद पहले हाशिम अमला के हेलमेट से लगी और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।

पढ़ें:- अमला के सिर पर लगी आर्चर की गेंद, चोटिल होकर लौटे पवेलियन

उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 207 रन पर समेट कर 104 रन से जीत दर्ज की।

अली ने कहा, ‘‘जोफ्रा शानदार गेंदबाज है। वह अच्छे बल्लेबाजों को भी कुछ अलग करने पर मजबूर करते है, इस गति के साथ वह अविश्वसनीय है। मैंने जिन गेंदबाजों का सामना किया है उसमें वह सबसे तेज गेंदबाज है। वह टीम को कुछ अलग देते है। वह कुछ रन लुटा भी दे तब भी हमारे लिए मैच विजेता खिलाड़ी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके टीम में होने से बड़ा अंतर पैदा होता है।’’

TRENDING NOW

इंग्लैंड की टीम का अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ तीन जून को नॉटिंघम में है।