×

IND-ENG मैच पर पाक की हालत पर नासिर हुसैन ने ली चुटकी, पूछा मजेदार सवाल

भारत और इंग्‍लैंड की टीमें रविवार को विश्‍व कप में आमने सामने होंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 27, 2019 9:07 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पाकिस्तान के प्रशसंकों के सामने एक सवाल रखा है और सवाल यह है कि पाकिस्तान प्रशंसक रविवार को होने वाले मैच में भारत का साथ देंगे या इंग्लैंड का। दरअसल इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे विश्व कप में स्थिति कुछ ऐसी बन गई है कि जीत की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही मेजबान टीम को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए करो या मरो की स्थिति से गुजरना पड़ रहै है।

पढ़ें:- विंडीज के दिग्‍गज बल्‍लेबाज को आया हार्ट अटैक, आईसीयू में भर्ती

वहीं, पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को मात दे अपनी अंतिम-4 में जाने की संभावना को तो बनाए रखा साथ ही इंग्लैंड के माथे पर भी शिकन ला दी है। इंग्लैंड इस समय चौथे नंबर है और उसे अभी न्यूजीलैंड तथा भारत के खिलाफ मैच खेलना है। इन दोनों में जीत ही इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है।

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर नासिर ने पाकिस्तानी प्रशंसकों से पूछा है कि वह इस मैच में किस टीम का समर्थन करते हैं। नासिर ने गुरुवार को ट्वीट किया, “पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए एक सवाल.. इंग्लैंड बनाम भारत.. रविवार.. आप किसके साथ हैं।”

पढ़ें:- ‘भारत के खिलाफ भावनाओं पर रखना होगा काबू’

TRENDING NOW

पाकिस्तान को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच खेलने हैं और दोनों में जीत हासिल करने के बाद उसके 11 अंक हो जाएंगे। वहीं, अगर इंग्लैंड अपने दोनों मैच जीत लेती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर श्रीलंका भी अपने तीनों मैच जीत लेती है तो वह भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।