×

IND vs ENG: जर्सी के रंग से टीम मैनेजमेंट भी है अंजान, भरत अरुण बोले..

टीम इंडिया रविवार 30 जून को इंग्‍लैंड के खिलाफ विश्‍व कप मुकाबला खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 26, 2019 8:59 PM IST

भारत और इंग्‍लैंड के बीच विश्‍व कप में मुकाबला 30 जून को होना है। इस मैच में टीम इंडिया की जर्सी को लेकर चचाएं लंबे समय से चल रही हैं। बुधवार को गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने इस मामले में मीडिया के एक सवाल पर कहा कि उन्‍हें खुद नहीं मालूम कि टीम इंडिया इंग्‍लैंड के खिलाफ किस रंग की जर्सी में मैदान में उतरेगी।

पढ़ें:- भारत के खिलाफ मैच से पहले फिट हो जाएगा इंग्‍लैंड का ये धाकड़ बल्‍लेबाज

भारत-वेस्‍टइंडीज मैच की पूर्व संध्‍या पर उन्‍होंने यह प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा हमारा ध्‍यान विंडीज के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच पर है। हम इस वक्‍त अगले मैच में पहने जाने वाले आउटफिट को लेकर नहीं सोच रहे हैं। फिलहाल हमें इस बारे में नहीं पता कि रविवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले मैच में कौन से रंग की जर्सी पहननी हैं।

पढ़ें: तेंदुलकर ने शमी की जगह भुवी को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की

बता दें कि सोशल मीडिया पर भारत-इंग्‍लैंड मैच के दौरान टीम इंडिया द्वारा भगवा रंग की जर्सी पहनने की चर्चाएं तूल पकड़ रही हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इस रंग का इस्‍तेमाल टीम की जर्सी पर किए जाने का विरोध किया है। दोनों टीमों की एक ही रंग की जर्सी होेने के कारण ऐसा किया जा रहा है।