×

'बेन स्‍टोक्‍स ने अंपायर से की थी ओवर-थ्रो के रन नहीं जोड़ने की अपील'

बेन स्‍टोक्‍स के बल्‍ले से गेंद लगने के कारण आखिरी ओवर में इंग्‍लैंड को ओवर थ्रो के कुल छह रन मिल गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 17, 2019 1:15 PM IST

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सदस्य जेम्स एंडरसन के अनुसार विश्व कप में टीम की जीत के हीरो बेन स्टोक्स ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के दौरान अंपायरों को टीम के स्कोर से ओवरथ्रो के चार रन हटाने को कहा था जो अंत में निर्णायक साबित हुए।

पढ़ें:- विश्व कप 2023 में खिताब जीतने उतरेगी यही न्यूजीलैंड टीम: डेनियल विटोरी

न्यूजीलैंड के फील्‍डर मार्टिन गुप्टिल का थ्रो स्टोक्स के बल्ले से टकराकर चार रन के लिए चला गया था। स्टोक्स इस समय दूसरा रन पूरा करने का प्रयास कर रहे थे। भाग कर लिए दो रन और ओवरथ्रो की बाउंड्री से स्टोक्स को छह रन दिए गए जबकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि पांच ही रन दिए जाने चाहिए थे और ऐसी स्थिति में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ता जिसने आठ विकेट पर 241 रन बनाए थे।

टेस्ट टीम में स्टोक्स के साथी एंडरसन ने कहा कि इस ऑलराउंडर ने ओवरथ्रो के तुरंत बाद हाथ उठाकर माफी मांग थी और अंपायरों से अपील की थी कि वे अपना फैसला बदल दें।

पढ़ें:- मनीष पांडे के शतक, क्रुणाल पांड्या के 5-विकेट हॉल के दम पर इंडिया ए ने तीसरा वनडे जीता, सीरीज पर कब्जा

एंडरसन ने बीबीसी से कहा, ‘‘क्रिकेट की शिष्टता यह है कि अगर गेंद विकेटों की तरफ फेंकी जाए और यह आपसे टकराने के बाद खाली जगह पर चली जाए जो आप रन नहीं लें। लेकिन अगर यह बाउंड्री के लिए चली जाए तो नियमों के अनुसार यह चौका है और आप इसमें कुछ नहीं कर सकते।’’

TRENDING NOW

एंडरसन ने कहा, ‘‘बेन स्टोक्स असल में अंपायरों के पास गया था और कहा था कि ‘क्या आप चार रन हटा सकते हो, हम ये रन नहीं चाहते’, लेकिन यह नियम है और ऐसा ही है।’