×

World Test Championship का फाइनल जीतकर क्रिकेट से विदा लेना चाहते हैं BJ Watling

वाटलिंग ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि इतने लंबे कैरियर में फिटनेस संबंधित दिक्कतें आड़े नहीं आई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 16, 2021 2:39 PM IST

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है. इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (BJ Watling) को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीतकर वह अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय कैरियर से विदा लेंगे.

वाटलिंग का यह 75वां और आखिरी टेस्ट होगा. कमर की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पिछले सप्ताह दूसरे टेस्ट से बाहर रहे वाटलिंग ने इस अहम मैच के लिये टीम में वापसी की है. उन्होंने स्टफ डॉट कॉम डॉट न्यूजीलैंड से कहा, ‘‘मुझे इस मैच का इंतजार है. यह रोचक होगा और मैं शानदार प्रदर्शन की कोशिश करूंगा. मैं उसी तरह से जाऊंगा जैसे बाकी टेस्ट के लिये जाते हैं. मेरा मकसद जीत का ही होगा.’’

वाटलिंग ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि इतने लंबे कैरियर में फिटनेस संबंधित दिक्कतें आड़े नहीं आई. उन्होने कहा, ‘‘एक क्रिकेटर को छोटी मोटी चोट तो लगती रहती है. कुछ मौकों पर कमर के दर्द ने परेशान किया लेकिन समय के साथ इन चोटों से निपटना सीख जाते हैं. मैं खुशकिस्मत हूं कि कोई बड़ी चोट नहीं लगी. न्यूजीलैंड के लिये खेलते हुए मैने अपने समय का पूरा लुत्फ उठाया. यह यादगार सफर रहा.’’

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली जीत के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड को उसकी धरती पर हराना खास था. हम कोशिश करेंगे कि इस फॉर्म को इस मैच में भी बरकरार रखें.’’

TRENDING NOW

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, jfषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज.