Virat Kohli with Cheteshwar Pujara @ Twitterन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच माइक हेसन (Mike Hesson) का मानना है कि 18 जून से साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली आगामी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021) फाइनल बराबरी का मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि वह यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि भारत के टॉप आर्डर के बल्लेबाज साउथम्पटन में किस तरह से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के स्विंग के खिलाफ खेलते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि इस मुकाबले में विराट कोहली और केन विलियम्सन की कप्तानी की भी परीक्षा होने वाली है।
हेसन (Mike Hesson) ने द टाइम्स आफ इंडिया से कहा, ” वे दोनों (भारत और न्यूजीलैंड) बराबर हैं। मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाना है और ऐसे में दोनों टीमों के पास मौके हैं और हम इस टेस्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। अगले कुछ सप्ताह में दोनों टीमों के खिलाड़ी चोटिल भी नहीं है, इसलिए दोनों टीमों के पास पूरी ताकत होगी। और हम इस मुकाबले को देखने के लिए उत्सुक हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज स्विंग के खिलाफ किस प्रकार खेलते हैं। साउथम्पटन में दोनों तरफ से हवाओं के बीच बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मुश्किल होगी। देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों का सामना करते हैं।”
हेसन (Mike Hesson) आईपीएल में कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के कोच भी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों कप्तानों के लिए यह एक परीक्षा होने वाली है।
पूर्व कोच ने कहा, ” दोनों बहुत अच्छे कप्तान हैं। हां, दोनों की कप्तानी शैली अलग अलग है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में दोनों कप्तानों की परीक्षा होने वाली है। हर दिन विकेट में बदलाव होगा। ऐसे में यह देखना होगा कि किस तरह विराट और विलियमसन अपने रणनीति में बदलाव करते हैं।”