Advertisement

WTC ट्रॉफी जीत के बावजूद नहीं निकलेगा New Zealand का 'विजय जुलूस', जानिए क्या है वजह?

भारत के खिलाफ WTC फाइनल में जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड की टीम ऑकलैंड पहुंच चुकी है.

WTC ट्रॉफी जीत के बावजूद नहीं निकलेगा New Zealand का 'विजय जुलूस', जानिए क्या है वजह?
Updated: June 26, 2021 12:46 PM IST | Edited By: India.com Staff

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में भारत को 8 विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया. सामान्य परिस्थितियों में विश्व चैंपियन टीम का आगमन, विशेष रूप से जिसने पहली बार ट्रॉफी जीती है. एक परेड और सार्वजनिक अभिनंदन के साथ होता है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण मौजूदा परिस्थितियों में टेस्ट चैम्पियनशिप जीतकर लौटी न्यूजीलैंड टीम के लिए कोई विजय जुलूस आयोजित नहीं होगा. इस सप्ताह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराने वाली कीवी टीम सिंगापुर के रास्ते स्वदेश पहुंचने पर सीधे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन हो जाएगी.

इसके अलावा, प्लेइंग इलेवन के चार सदस्य- कप्तान केन विलियम्सन, तेज गेंदबाज काइल जैमीसन, सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोमे टी-20 ब्लास्ट खेलने के लिए इंग्लैंड में रहेंगे. टीम के बाकी 11 सदस्य और सहयोगी स्टाफ के आठ सदस्य शनिवार सुबह न्यूजीलैंड पहुंचेंगे.

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी क्रिस व्हाइट ने मीडिया में कहा, हमने अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया है, लेकिन हम निश्चित रूप से उन्हें मनाने के लिए किसी न किसी रूप में उन्हें एक साथ लाना चाहेंगे. मुझे नहीं लगता कि कोई परेड होगी.

व्हाइट ने कहा, मौजूदा माहौल चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अगर हम अपने व्यावसायिक भागीदारों और अपने व्यापक क्रिकेट परिवार के साथ जश्न मना सकें तो सभी को एक साथ लाना बहुत अच्छा होगा...

विलियम्सन के दूर होने के बाद से यह जल्द ही नहीं हो सकता है या वस्तुत: ऐसा नहीं हो सकता है. विलियम्सन की अनुपस्थिति में, वरिष्ठ गेंदबाज टिम साउदी ने डब्ल्यूटीसी गदा को उस फ्लाइट में ढोया जो विलियम्सन की सीट पर रखी गई थी. व्हाइट ने कहा, एक बड़ी उपलब्धि, हमारे महान दिनों में से एक. मुझे टीम और पूरे संगठन पर बहुत गर्व है. टीम को शनिवार सुबह ऑकलैंड उतर चुकी है. खिलाड़ियों को परिवारों के साथ पुनर्मिलन से पहले प्रबंधित क्वारंटीन में प्रवेश करना है.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement