×

IND VS AUS: यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में जड़ा धमाकेदार शतक, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने खेल के तीसरे दिन अपना शतक पूरा किया. उन्होंने छक्के के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की. यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर का यह चौथा शतक है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 24, 2024 8:52 AM IST

Yashasvi Jaiswal Century in Perth test: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपना डंका बजाया है. उन्होंने पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शतक जड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू मैच में शतक जड़कर यशस्वी जायसवाल ने खास रिकॉर्ड बनाया है.

यशस्वी जायसवाल ने खेल के तीसरे दिन अपना शतक पूरा किया. उन्होंने छक्के के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की. यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर का यह चौथा शतक है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी है. एमएल जयसिम्हा और सुनील गावस्कर के बाद वो तीसरे ऐसे भारतीय बन गए, जिसने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर खेले अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाया.

जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय भी हैं, वहीं विदेशी जमीन उन्होंने दूसरा शतक जड़ा है. यशस्वी इससे पहले वेस्टइंडीज में भी शतक जमा चुके हैं, जो कि उनका टेस्ट में पहला शतक था. पर्थ टेस्ट में जायसवाल पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे, मगर दूसरी पारी में उन्होंने शानदार वापसी की और शतक जड़ा. वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे युवा ओपनर भी हैं. वहीं एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में उन्होंने ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया है.

ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

101 – एमएल जयसिम्हा, ब्रिस्बेन, 1967-68
113 – सुनील गावस्कर, ब्रिस्बेन, 1977-78
101* – यशस्वी जायसवाल, पर्थ, 2024

23 साल की उम्र से पहले एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक (भारत)

4 – 1971 में सुनील गावस्कर
4 – 1993 में विनोद कांबली
3 – 1984 में रवि शास्त्री
3 – 1992 में सचिन तेंदुलकर
3 – 2024 में यशस्वी जायसवाल

23 साल की उम्र से पहले सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक (भारत)

8 – सचिन तेंदुलकर
5 – रवि शास्त्री
4 – सुनील गावस्कर
4 – विनोद कांबली
4 – यशस्वी जायसवाल

TRENDING NOW

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने की वापसी

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की दूसरी इनिंग मे खेली गई इस पारी से भारत ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की है. दोनों के बीच 201 रन की साझेदारी हुई. राहुल 77 रन की पारी खेलकर आउट हुए.