×

यॉर्कशायर वाइकिंग्स से जुड़े विंडीज बल्लेबाज निकोलस पूरन

विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन यॉर्कशायर वाइकिंग्स के लिए टी20 टूर्नामेंट में खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - June 28, 2019 1:02 PM IST

यॉर्कशायर वाइकिंग्स ने गुरुवार को इस साल होने वाले टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन को साइन किया है। पूरन एक विदेशी खिलाड़ी की वजह से वाइकिंग्स के लिए पांच मैच ही खेलेंगे। उन्होंने मौजूदा विश्व कप में खेलकर जरूरी अंतर्राष्ट्रीय मैचों (दो साल में 15 मैच) की संख्या को पूरा कर लिया है।

वाइकिंग्स की वेबसाइट ने पूरन के हवाले से बताया, “मैं यॉर्कशायर में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं। ये मेरे लिए एक नया और रोमांचक अनुभव होगा। मैं बस इस देश में आना चाहता हूं, मैं अपने अच्छे काम को जारी रखते हुए इस पूरे अनुभव से सीखूंगा।

पूरन ने कहा, “मैं यॉर्कशायर के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं। मैं जानता हूं कि मैं टीम की जीत में योगदान दे सकता हूं।”

भारत से हार के बाद विंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर बोले

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज के 23 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में अपना पहला वनडे मैच खेला था। उन्होंने तब से छह वनडे मैच खेले हैं जिसमें 32.60 की औसत और 93.67 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।