×

यूनिस खान बोले- विराट कोहली की तरह लीजैंड बनने का माद्दा रखता है ये बल्लेबाज

हाल में पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच बने यूनिस खान ने विराट कोहली को आधुनिक क्रिकेट का शीर्ष बल्लेबाज बताया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 11, 2020 8:40 AM IST

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम जिस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट में आगे बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए दिग्गज उन्हें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के समकक्ष देखने लगे हैं. क्रिकेट पंडितों का कहना है कि बाबर में उपरोक्त बल्लेबाजों जैसे बनने की क्षमता है.

तुलना में विश्वास नहीं रखते यूनिस खान 

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान तुलना में विश्वास नहीं रखते लेकिन उनका मानना है कि बाबर आजम आने वाले 5 साल में विराट कोहली की तरह क्रिकेट का लीजैंड बनने का माद्दा रखता है.

हाल ही में पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच बने यूनिस ने कोहली को आधुनिक क्रिकेट का शीर्ष बल्लेबाज बताया लेकिन कहा कि आजम में बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड तोड़ने की कूवत है.

उन्होंने पत्रकारों से कहा ,‘मुझे तुलना पसंद नहीं है. कोहली को देखो, वह इस समय शीर्ष फॉर्म में है और दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज है. उसने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है.’

‘हमें बाबर पर उम्मीदों का बोझ नहीं डालना चाहिए’

उन्होंने आगे कहा, ‘बाबर ने भी सभी प्रारूपों में अच्छा खेला है लेकिन कोहली इस समय जहां है, बाबर अगले पांच साल में वहां पहुंचेगा. उसके बाद ही तुलना करना लाजमी होगा.’

TRENDING NOW

यूनिस ने कहा, ‘हमें उस पर अपेक्षाओं का बोझ नहीं डालना चाहिए. उसे समय देना होगा ताकि वह आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर या जावेद मियांदाद जैसा महान खिलाड़ी बन सके.’