×

पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने क्यों कहा-अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना, जानिए वजह

कोरोनाकाल में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंच चुकी है जहां उसे 3 टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 29, 2020 8:11 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले सोशल मीडिया टिवटर अपने फैंस के लिए एक मैसेज लिखा है जिसमें उन्होंने अपनी नई पारी यानी कोचिंग की शुरुआत का जिक्र किया है और साथ ही दुआओं में याद रखने की गुजारिश की है.

कोरोनाकाल में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंच चुकी है जहां उसे 3 टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत टेस्ट मैच से होगा जो 30 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान से शुरू होगा.

पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम मैनचेस्टर पहुंचने के बाद 20 दिनों तक पृथकवास पर रहेगी. दौरे के सभी मैचों को जैविक रूप से सुरक्षित परिस्थितियों में खेला जाएगा.

यूनिस ने फोटो के साथ लिखा, ‘पाकिस्तान टीम के साथ एक नया सफर बल्लेबाजी कोच के तौर पर कल से शुरू हो रहा है. हम इंग्लैंड के लिए रवाना हो रहे हैं. इस मुश्किल समय में हमें अपनी दुआओं में रखना.’

TRENDING NOW

पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से बंद क्रिकेट की बहाली इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज के साथ हो रही है.