×

युवराज सिंह का यह डांस वीडियो देखना आपने- सचिन के सामने खूब थिरके 'सिक्सर किंग'

कानपुर: पूर्व भारतीय क्रिकेटर फिलहाल रोड सेफ्टी सीरीज खेल रहे हैं। वह सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजैंड्स टीम का हिस्सा हैं। कानपुर के ग्रीन पार्क में साउथ अफ्रीका लीजैंड्स के खिलाफ टीम ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की। इस जीत के बाद खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आए। युवराज सिंह...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 13, 2022 12:21 PM IST

कानपुर: पूर्व भारतीय क्रिकेटर फिलहाल रोड सेफ्टी सीरीज खेल रहे हैं। वह सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजैंड्स टीम का हिस्सा हैं। कानपुर के ग्रीन पार्क में साउथ अफ्रीका लीजैंड्स के खिलाफ टीम ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की।

इस जीत के बाद खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आए। युवराज सिंह इस महफिल की जान नजर आए। युवराज कई पुराने गानों पर डांस कर रहे थे। इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और सुरेश रैना के साथ गाने भी सुन रहे थे। वहीं, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इन लम्हों को अपने मोबाइल में कैद करने में व्यस्त थे।

इस वीडियो में युवराज ‘अम्मा देख, हां देख, तेरा मुंडा विगड़ा जाए’ और ‘यम्मा यम्मा’ जैसे गीतों पर थिरक रहे हैं। वहीं सुरेश रैना और इरफान पठान अपने सिंगिंग स्किल को आजमा रहे हैं। युवराज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया- ‘दो महान गायकों @IrfanPathan और @ImRaina और लीजैंड्स के लीजैंड (सचिन तेंदुलकर) के साथ मस्ती करते हुए।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

TRENDING NOW

ये सभी क्रिकेटर्स फिलहाल रोड सेफ्टी टूर्नमेंट में खेल रहे हैं। इसकी शुरुआत 10 सितंबर से कानपुर में हुई है। इसके मुकाबला कानपुर के बाद देहरादून, इंदौर और रायपुर में खेले जाएंगे। सचिन की कप्तानी वाली इंडिया लीजैंड्स की टीम में युवराज, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिनी, इरफान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा और मनप्रीत गोनी जैसे पूर्व क्रिकेटर हैं।