×

युवराज सिंह ने की भविष्‍यवाणी, ये टीम जीतेगी फुटबॉल विश्‍व कप

स्‍टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का कहना है कि उनका पहला प्‍यार क्रिकेट है जबकि दूसरे नंबर पर वो फुटबॉल को रखते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 16, 2018 4:57 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए अनुभवी ऑलराउंडर युवराज सिंह का कहना है कि उनका पहला प्‍यार बेशक क्रिकेट हो लेकिन दूसरे नंबर पर वो फुटबॉल को रखते हैं। युवी ने रूस में चल रहे 21वें फीफा विश्‍व कप की विजेता टीम की भविष्‍यवाणी की है।

 

युवराज ने हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर से हिस्‍सा लिया था। हालांकि आईपीएल में कई मैचों में उन्‍हें टीम से बाहर रखा गया था। क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी हम सबको पता है लेकिन वो फुटबॉल को भी पसंद करते हैं।

इस स्‍टार ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया इंस्‍टग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है जिसमें उन्‍होंने बताया है कि इस बार फीफा विश्‍व कप ट्रॉफी फ्रांस की टीम जीतेगी जबकि गोल्‍डन बूट अवॉर्ड ब्राजील के प्रतिभावान खिलाड़ी जूनियर नेमार को मिलेगा।

गौरतलब है कि वर्ष 2007 वर्ल्‍ड टी-20 और 2011 में युवराज ने विश्‍व कप जीतने में भारतीय टीम में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि इस समय युवी अपनी फिटनेस और खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

TRENDING NOW