×

'पता नहीं क्यों...?' युवराज सिंह ने पाकिस्तान की रणनीति पर खड़े किए सवाल

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में आजमाई गई रणनीति पर सवाल उठाए हैं. गुरुवार, 6 जून 2024 को अमेरिका के डेलास में खेले गए मैच में यूएसए की टीम ने कमाल करते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया. मोनांक पटेल की कप्तानी वाली अमेरिकी टीम...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 7, 2024 3:29 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में आजमाई गई रणनीति पर सवाल उठाए हैं. गुरुवार, 6 जून 2024 को अमेरिका के डेलास में खेले गए मैच में यूएसए की टीम ने कमाल करते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया. मोनांक पटेल की कप्तानी वाली अमेरिकी टीम ने बाबर आजम की टीम को हराकर ग्रुप ए में चोटी के स्थान पर कब्जा कर लिया. अपने पहले मैच में उसने कनाडा को हराया था.

युवराज ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘X’ पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बाएं हाथ के पेसर के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी नहीं करने पर पाकिस्तानी बैटर फखर जमां की आलोचना की. युवराज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अगले मैच में परेशानी करने का सामना करना पड़ सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एम्बेसेडर युवराज ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आया कि आखिर फखर जमां ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने स्ट्राइक क्यों नहीं ली, जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए उस ऐंगल में हिट करना आसान होता है जो गेंदबाज बना रहा होता है. इस सबके बावजूद यूएसए की टीम, खास तौर पर कप्तान मोणार्क पटेल की तारीफ करनी होगी जिसने स्मार्ट फैसले लिए. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. भारत ने टूर्नमेंट में अच्छी शुरुआत की है. और हमें हराना एक मुश्किल काम होगा.’

TRENDING NOW

सुपर ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने यूएसए के खिलाफ 18 रन दिए थे. हालांकि यूएसए के बाएं हाथ के पेसर सौरभ नेत्रावलकर ने सिर्फ 13 रन देकर मैच अपने नाम कर लिया.