×

2019 विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं युवराज सिंह!

भारतीय स्टार बल्लेबाज युवराज ने कहा है कि 2019 के बाद वो करियर पर बड़ा फैसला लेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - April 23, 2018 9:44 AM IST

2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के बाद करियर को लेकर बड़ा फैसला लेने का बयान दिया है। युवराज ने एएनआई को दिए एक बयान में कहा, “मैं 2019 तक क्रिकेट खेलूंगा, जब भी मुझे खेलने का मौका मिलेगा। जब वो साल खत्म हो जाएगा तो मैं अपने करियर पर फैसला लूंगा।” बता दें कि युवराज 2011 विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे, फिलहाल वो किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-mumbai-indian-win-toss-opt-to-bat-first-vs-rajasthan-royals-704516″][/link-to-post]

युवराज ने आगे कहा, “एक समय के बाद हर किसी को फैसला लेना होता है। मैं साल 2000 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं। ये कुल 17-18 साल हो गए हैं। इसलिए मुझे निश्चित तौर पर 2019 के बाद कोई फैसला लेना होगा।” 3 अक्टूबर 2000 को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले युवराज आखिरी बार जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान नीली जर्सी में नजर आए थे।

TRENDING NOW

आईपीएल के 11वें सीजन में युवराज की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत काफी अच्छी रही है। नए कप्तान रविचंद्रन अश्विन अगुवाई में टीम 5 में से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर हैं। इस बारे में बात करते हुए युवराज ने कहा, “हम टॉप चार टीमों में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे लगता है कि इस साल हमारे पास एक बेहतरीन टीम है। हमारे पास एक मजूबत बल्लेबाजी अटैक है, बढ़िया गेंदबाजी अटैक है और उम्मीद है कि हम क्वालिफाई कर पाएंगे। फिर देखेंगे कि हम फाइनल जीत सकते हैं या नहीं।”