×

कन्नड़ अभिनेत्री तनिष्का कपूर को डेट कर रहे हैं युजवेंद्र चहल

भारतीय स्पिनर आईपीएल के 11वां सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - April 22, 2018 11:21 AM IST

सिनेमा और क्रिकेट का रिश्ता काफी पुराना है, कई क्रिकेटरों का नाम अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है। हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी है। अब जल्द ही इस लिस्ट में एक और भारतीय क्रिकेटर का नाम जुड़ने जा रहा है। खबर है कि टीम इंडिया के सफल रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल इनदिनों एक कन्नड़ अभिनेत्री तनिष्का कपूर को डेट कर रहे हैं। चहल को कई मौकों पर तनिष्का के साथ देखा गया है, खबरों की मानें तो दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन खत्म होने पर शादी कर सकते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-sunrisers-hyderabad-vs-chennai-super-kings-match-20-preview-and-likely-11s-704266″][/link-to-post]

दरअसल आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद चहल को भारतीय टीम के साथ आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, फिर 2019 विश्व कप की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। ऐसे में उनके पास समय नहीं होगा। अगर ये खबर पक्की है तो चहल का नाम कप्तान कोहली, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और जहीर खान जैसे क्रिकेटरों के साथ जुड़ जाएगा। स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने अभिनेत्री हेजल कीच से शादी की है, वहीं हरभजन ने गीता बसरा से शादी है। पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अभिनेत्री सागरिका घटके के साथ शादी की है।

A post shared by TANISHKA KAPOOR (@therealkapoor) on

TRENDING NOW

फिलहाल चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के व्यस्त हैं। शनिवार को आरसीबी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की है। टीम को अपना अगला मैच 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलना है।