×

एशिया कप से पहले युजवेंद्र चहल ने पाकिस्‍तान को लेकर दिया ये बयान

भारत और पाकिस्‍तान एशिया कप में 19 सितंबर को आमने सामने होंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 29, 2018 7:52 PM IST

भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट में युजवेंद्र चहल एक बड़ा नाम है। आयरलैंड दौरे पर अच्‍छे प्रदर्शन के लिए उन्‍हें मैन ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया। हालांकि इंग्‍लैंड दौरे पर कुलदीप यादव के सामने उनकी चमक कुछ फीकी नजर आई। स्पिन गेंदबाजी में चहल और कुलदीप की जोड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से ही चर्चा में  है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/smriti-mandhana-scores-fastest-ever-fifty-in-womens-cricket-super-league-730385″][/link-to-post]

धोनी ने चहल को दिया नया नाम

इंग्‍लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे में अच्‍छा प्रदर्शन करने के कारण ही कुलदीप यादव को टेस्‍ट सीरीज में भी जगह दी गई है। वनडे सीरीज के बाद चहल अब वापस भारत लौट चुके हैं। द क्विंट वेबसाइट से बातचीत के दौरान चहल ने टीम के साथ अपने कई निजी पलों का साझा किया।

चहल ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी से उन्‍होंने काफी कुछ सीखा है। वो प्‍यार से मुझे तिल्‍ली कह कर पुकारते हैं। माना जा रहा है कि युजवेंद्र चहल काफी पतले हैं। शायद इसीलिए धोनी उन्‍हें तिल्‍ली कहकर पुकारते हैं।

पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलना पहली पसंद 

TRENDING NOW

चहल से पूछा गया कि किस टीम के खिलाफ खेलना उन्‍हें सबसे पसंद है। इसपर उन्‍होंने कहा, “मुझे पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने में काफी मजा आता है।” भारत और पाकिस्‍तान की टीमें 19 सितंबर को यूएई में एशिया कप में आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच 50 आवेरों का वनडे मैच खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें पिछले साल आईसीसी चैंपियन्‍स ट्रॉफी में आमने सामने थी। फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर पाकिस्‍तान ने चैंपियन्‍स ट्रॉफी पर कब्‍जा किया था।