×

Champions Trophy में 5 सबसे बड़ी हार, भारत का नाम भी है लिस्ट में शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज जल्द ही होने वाला है. देखते हैं इस टूर्नमेंट के इतिहास में हार-जीत के सबसे बड़े अंतर कौन से हैं,

ICC Champions Trophy 2025 Which Team Has Biggest Victory Margin

ICC Champions Trophy 2025 Which Team Has Biggest Victory Margin

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है. इसमें ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 19 फरवरी को टूर्नमेंट का आगाज होने वाला है. सन 1998 से इस टूर्नमेंट का आगाज हो रहा है. पहला सीजन साउथ अफ्रीका ने जीता था. साल 2017 में टूर्नमेंट का पिछला सीजन हुआ था. इसमें पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराया था. यह भारतीय टीम की इस टूर्नमेंट में सबसे बड़ी हार थी. देखते हैं इस टूर्नमेंट में 5 सबसे बड़ी जीत.

न्यूजीलैंड बनाम यूएसए

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड ने साल 10 सितंबर 2004 को द ओवल में हुए मुकाबले में यूएसए को 210 रन के अंतर से हराया था. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर 4 विकेट पर 347 रन बनाए थे. नाथन एस्टल ने 145 और स्कॉट स्टायरिस ने 75 रन की पारी खेली थी. इसके जवाब में USA की टीम सिर्फ 137 रन पर सिमट गई थी. जैकब ओरम ने न्यूजीलैंड के लिए पांच विकेट लिए थे.

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड

श्रीलंका ने 16 सितंबर 2002 को हुए मुकाबले में नीदरलैंड को 206 रन से हराया था. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम पर हुए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 292 रन बनाए थे. मर्वन अट्टापट्टू ने 101 रन बनाए थे. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 86 रन के स्कोर पर निपट गई थी.

TRENDING NOW


पाकिस्तान बनाम भारत

भारतीय फैंस को यह हार बुरी तरह सताती होगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 180 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. फखर जमां के 114 रन की बदौलत पाकिस्तान ने चार विकेट पर 338 रन का स्कोर बनाया. पारी के अंत में मोहम्मद हफीज ने 37 गेंद पर 57 रन बनाकर स्कोर को रफ्तार दी. जवाब में मोहम्मद आमिर के शुरुआती झटकों और हसन अली की गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 158 रन पर समेट दिया था.

साउथ अफ्रीका बनाम केन्या

20 सितंबर 2002 को साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम पर हुए मैच में केन्या की टीम को 176 रन से हराया था. साउथ अफ्रीका ने हर्शल गिब्स की सेंचुरी (116) की बदौलत पांच विकेट पर 316 रन बनाए. इसके जवाब में केन्या की पूरी टीम सिर्फ 140 रन पर सिमट गई. कप्तान स्टीव टिकोलो ने 69 रन बनाए.

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश

23 सितंबर 2002 को न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को मात दी. 167 रनों के बड़े अंतर से हराया. कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब पर हुए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर 9 विकेट पर 244 रन बनाए. मैथ्यू सिंक्लेयर ने 70 रन की पारी खेली. वहीं बांग्लादेश की टीम सिर्फ 77 रन पर आउट हो गई. शेन बॉण्ड ने चार विकेट लिए.

trending this week