×

कभी टोपी फेंकी कभी शोएब अख्तर से भिड़े, 5 मौके जब द्रविड़ ने खोया आपा

राहुल द्रविड़ का वह वीडियो आपकी नजरों के सामने से गुजरा होगा जिसमें वह बेंगलुरु की सड़क पर एक व्यक्ति से बहस कर रहे हैं. द्रविड़ को इस तरह गुस्से में आपने कम ही देखा होगा.

Rahul Dravid Car accident in bengaluru

भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इसमें द्रविड़ एक व्यक्ति के साथ बहस कर रहे हैं. असल में बेंगलुरु की एक व्यस्त सड़क पर द्रविड़ की कार को किसी ऑटो-रिक्शा ने टक्कर मार दी थी. और द्रविड़ उस ड्राइवर से काफी नाराज होकर बात कर रहे थे. द्रविड़ के उन फैंस के लिए यह काफी हैरान करने वाली घटना थी. उन्होंने अकसर द्रविड़ को मैदान पर शांत ही देखा है. और उनके लिए द्रविड़ का यह अवतार वाकई अनदेखा सा था. लेकिन ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया की दीवार रहे द्रविड़ ने आपा खोया हो. मैदान पर भी ऐसी घटनाएं हुई हैं जब राहुल द्रविड़ को गुस्सा आया हो.

शोएब अख्तर से भिड़े द्रविड़

साल 2004 की बात है. इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा था. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर जो बल्लेबाजों को गेंदबाजी के अलावा स्लेजिंग से भी परेशान करने के लिए जाने जाते हैं, ने ऐसा ही द्रविड़ के साथ भी करने की कोशिश की. द्रविड़,जो आमतौर पर बहुत शांत रहते थे, ने इस बार करारा जवाब देने का फैसला किया.

उन्होंने शोएब अख्तर को पलटकर जवाब दिया. अख्तर भी राहुल द्रविड़ का यह रूप देखकर हैरान रह गए. पाकिस्तान के तब के कप्तान इंजमाम-उल-हक तब मामले को शांत करने के लिए आगे आए. बात और बिगड़ती इससे पहले अंपायरों ने सब संभाल लिया.

TRENDING NOW


जब गुस्से में फेंकी टोपी

अब यह तो आपको याद होगा. द्रविड़ ने एक इस घटना के बारे में कहा भी था कि जब टोपी उनके साथ से छूट रही थी तब वह सोचने लगे कि काश इसे मैं पकड़ लूं. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. तो, बात है साल 2014 की. राजस्थान रॉयल्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ करो-या-मरो का मुकाबला खेल रही थी. मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ मे क्वॉलिफाइ करने के लिए 14.3 ओवर में 190 रन चाहिए थे. उस मैच में राहुल द्रविड़ राजस्थान की टीम के मेंटॉर थे. और डगआउट में बैठकर उस मैच को देख रहे थे.

एक वक्त पर लग रहा था कि राजस्थान मैच को जीत जाएगी. लेकिन मुंबई ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया. द्रविड़ इस हार से काफी गुस्से में आ गए और गुस्से में उन्होंने अपनी टोपी जमीन पर पटक दी.

मिशेल जॉनसन को दिया करारा जवाब

मिशेल जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज थे. और उनके भीतर यह ऑस्ट्रेलियाई एटिट्यूड भी कूट-कूटकर भरा हुआ था. वह आक्रामक तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी जुबान से भी बल्लेबाजों पर हमले किया करते थे. यह मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2013 के क्वॉलिफाइंग मुकाबले की बात है.

द्रविड़ ने पहले जॉनसन की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाया. और इसके बाद जॉनसन ने द्रविड़ को कुछ कहा. द्रविड़ ने उनकी गेंद पर फ्लिक शॉट लगाकर एक और चौका लगाया. और जॉनसन और ज्यादा बोलने लगे. इसके बाद द्रविड़ जॉनसन के पास गए और कहा कि क्या तुम्हें कुछ और कहना है. द्रविड़ पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे थे.

कायरन पोलार्ड को कहा था कायर

यह भी आईपीएल की ही बात है. साल 2013 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला था. मुंबई के बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉटसन के बीच मुकाबले के बीच बहस हो गई. वॉटसन जब बल्लेबाजी करने आए. इससे पहले कि वह पहली गेंद खेलते पोलार्ड उन्हें कुछ-न-कुछ बोलने लगे. वॉटसन भी जवाब देने लगे. लेकिन पोलार्ड शांत नहीं हुए.

रनरेट और दूसरे छोर पर विकेटों के पतन के दबाव में वॉटसन आउट हो गए. इसके बाद वॉटसन जब आउट होकर डग आउट में बैठे तो पोलार्ड बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. बहस यहां भी जारी रही. मैच के बाद द्रविड़ जो उस वक्त टीम के कप्तान थे, ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ बात करके उन्हें परेशान करना खेल का हिस्सा है, लेकिन जब बल्लेबाज आउट हो जाए उसके बाद भी उसे कुछ कहना कायरता की बात है.

जो कुर्सी फेंक दी थी

साल 2006 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबला था. भारत को उस मैच में 212 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारत मुकाबला हारा और सीरीज 1-1 से बराबर रही. राहुल द्रविड़ उस समय भारतीय टीम के कप्तान थे. और वह अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं थे. मैच के बाद वह ड्रेसिंग रूम में अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. और उन्होंने एक कुर्सी पटक दी. उनकी पत्नी विजेता ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के कॉलम में इस बात का खुलासा किया.

trending this week