×

डेब्यू से पहले चोट और फिर लंबा इंतजार... रोहित के करियर के 5 सबसे यादगार लम्हे

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. और अचानक लिए गए इस फैसले से कई जानकार हैरान हैं. इन तस्वीरों में हम जानेंगे कि रोहित शर्मा के टेस्ट करियर में पांच पड़ाव कौन से रहे हैं. रोहित का हैरान करने वाला फैसला आईपीएल के बीच में रोहित शर्मा ने हैरान...

Rohit Sharma Test Career

Rohit Sharma Test Career

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. और अचानक लिए गए इस फैसले से कई जानकार हैरान हैं. इन तस्वीरों में हम जानेंगे कि रोहित शर्मा के टेस्ट करियर में पांच पड़ाव कौन से रहे हैं.

Rohit Sharma

रोहित का हैरान करने वाला फैसला

आईपीएल के बीच में रोहित शर्मा ने हैरान करने वाला ऐलान कर दिया. रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर साझा की. रोहित का यह फैसला वाकई उनके फैंस के लिए हैरान करने वाला था. रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिडनी में खुद को ड्रॉप कर लिया था. और तभी ये कयास लगने लगे थे कि शायद रोहित शर्मा ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है.

सिलेक्टर्स कर सकते थे ड्रॉप

भारत को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है. भारतीय टीम को वहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इससे पहले खबर आई थी कि सिलेक्टर रोहित शर्मा को इस सीरीज कप्तानी से हटा सकते हैं. उन्हें टीम से ड्रॉप करने की खबरें भी आई थीं. लेकिन इससे पहले रोहित ने खुद ही संन्यास लेकर कुछ सवाल खड़े कर दिए.

Rohit batting during a Test match
Rohit Sharma

TRENDING NOW


कप्तानी और फॉर्म पर उठने लगे थे सवाल

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार मिली. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीय टीम को 1-3 से सीरीज में हार मिली. इसके बाद से रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में भविष्य पर सवाल उठने लगे थे. रोहित की कप्तानी में आक्रामकता कमी की भी शिकायतें आती रहीं.

India Test captain Rohit Sharma (image credit- X)

कौन से रहे रोहित शर्मा के करियर के पांच लम्हे

रोहित ने वाइट बॉल में 2007 से ही धमाका मचाना शुरू कर दिया था. लेकिन टेस्ट में उन्हें मौका बहुत बाद में मिला. तो देखते हैं रोहित के टेस्ट करियर के पांच यादगार लम्हे.

Rohit fielding during a Test match
Rohit Sharma

डेब्यू से पहले उंगली टूटी फिर किया लंबा इंतजार

कभी रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का उत्तराधिकारी माना जा रहा था. साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा टेस्ट डेब्यू करने वाले थे. नागपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेलना था. लेकिन इससे पहले ही उनकी उंगली टूट गई. और इस वजह से वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए.

Rohit batting during a Test match
Rohit Sharma

फिर तीन साल बाद मिला मौका

रोहित को अपने पहले टेस्ट मैच के लिए इसके बाद तीन साल का इंतजार करना पड़ा. साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया. यह सचिन तेंदुलकर की आखिरी टेस्ट सीरीज थी. रोहित ने नंबर छह पर बल्लेबाजी की और दोनों मैचों में सेंचुरी लगाई.

Rohit Sharma leading the India side in a Test match
Rohit Sharma

टेस्ट टीम में जगह पक्की करने में लगा समय

रोहित शर्मा की प्रतिभा पर कभी सवाल नहीं रहे. लेकिन वह टेस्ट टीम में अपनी जगह कभी पक्की नहीं कर पाए. वह मिडल-ऑर्डर में बल्लेबाजी करते रहे. इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने वाइट बॉल में बतौर ओपनर उनकी कामयाबी को देखते हुए उन्हें टेस्ट में भी ओपनिंग करने को कहा. सीमित ओवरों की तरह यहां भी उनका भाग्य बदल गया. रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 177, 127 और 212 रन की पारियां खेलीं.

Rohit Sharma,Rohit Sharma News, IND vs AUS 3rd Test, IND vs AUS 4th test, India vs Australia Ahmedabad Test, Ahmedabad Pitch, 4th test IND vs AUS, Indian cricket team
Rohit Sharma (Photo-twitter)

तकनीक का कमाल दिखाया

इंग्लैंड दौरे पर साल 2022 में रोहित शर्मा ने कोई सेंचुरी नहीं लगाई. लेकिन उनकी बल्लेबाजी की खूब तारीफ हुई. रोहित ने अपना रक्षात्मक खेल दिखाया. इंग्लैंड में गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर रोहित ने संयम के साथ बल्लेबाजी की. स्विंग होती गेंद के सामने रोहित खड़े रहे. यह इस दौरे की खासियत रही.

Rohit Sharma scores a ton on Test debut
Rohit Sharma

कप्तानी का मिला-जुला अनुभव

रोहित की कप्तानी में भारत ने अच्छी शुरुआत की. पहले 15 में से 12 टेस्ट मैच भारत ने जीते. लेकिन इसके बाद उतार शुरू हो गया. अगले सात में से भारत ने छह टेस्ट मैच हारे. तीन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर. और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में.

trending this week