×

एजबेस्टन ही नहीं, ये हैं वे 5 मैदान जहां भारतीय टीम ने नहीं जीता है कोई टेस्ट

ENG vs IND: भारतीय टीम एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच नहीं जीती है. इसके अलावा भी कुछ ऐसे मैदान हैं जहां टीम इंडिया ने कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है.

India vs England 1st Test Pitch Report

India vs England 1st Test Pitch Report

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बुधवार से एजबेस्टन में खेला जाएगा. भारत को लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

पहले टेस्ट में गेंदबाजों ने किया परेशान

भारतीय टीम एजबेस्टन में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. पहले टेस्ट में भारत ने बल्ले से तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाज टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. इस मैच में भारत की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं क्योंकि कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह शायद यह मुकाबला न खेलें. भारत के लिए यह मैदान अच्छा नहीं रहा है. यहां भारत कोई मैच नहीं जीता है.

चलिए, देखते हैं पांच ऐसे स्टेडियम जहां भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीती है.

बोर्डा, गयाना

गयाना के बोर्डा क्रिकेट मैदान पर साल 2006 से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है. क्योंकि अब सभी मुकाबले प्रोविडेंस स्टेडियम पर खेले जाते हैं.

भारत ने बोर्डा क्रिकेट मैदान पर कुल छह टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन टीम को एक में भी जीत नहीं मिली. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले सभी छह मैच ड्रॉ रहे हैं. इस मैदान पर पहला मैच भारत ने 1953 में खेला था. और पिछला टेस्ट भारत ने साल 2002 में यहां खेला. भारत ने यहां कोई मैच नहीं जीता लेकिन कोई मुकाबला हारा भी नहीं.

TRENDING NOW

गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

भारत और पाकिस्तान के बीच अब द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती लेकिन पहले ऐसा नहीं था. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान के बीच सात टेस्ट मैच हुए हैं. और इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को एक भी मैच में जीत नहीं मिली है .

पाकिस्तान ने उन सात में से दो मैच जीते हैं और पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर पहला मैच 1978 में और आखिरी 2006 में खेला गया था.

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का एक मुकाबला इस मैदान पर भी होना है. साल 1936 से लेकर 2014 के बीच भारत ने इस मैदान पर नौ टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन एक भी नहीं जीता.

इन नौ टेस्ट मैचों में से चार में भारत हारा है और पांच मैच ड्रॉ रहे हैं. हालांकि भारत के पास इस सीरीज में मौका होगा कि अपने इस रिकॉर्ड में सुधार कर सके.

केनिंगनट ओवल, बारबाडोस

केनिंगटन ओवल एक और मैदान है जहां भारत ने कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. वेस्टइंडीज के इस मैदान पर भारत ने 1953 से लेकर 2011 के बीच टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान खेले नौ टेस्ट मैचों में भारत को सात में हार मिली है. और दो मुकाबले वह ड्रॉ करवाने में सफल रहा है.

Edgbaston Weather
Edgbaston Weather

एजबेस्टन, बर्मिंगम

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा टेस्ट मैच बुधवार 2 जुलाई से बर्मिंगम में खेला जाएगा. भारत को इस मैदान पर कभी जीत नहीं मिली है. 1967 से लेकर 2021 की सीरीज तक भारत ने यहां 8 मैच खेले और सात में उसे हार मिली. एक मैच 1986 में खेला गया ड्रॉ रहा.

trending this week