×

IPL 2025 में धमाल मचाएंगे ये 5 भारतीय युवा सितारे, T20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया का बन सकते हैं हिस्सा

भारत के इन 5 युवा सितारों के लिए आईपीएल 2025 काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इस आईपीएल के दमपर वह सभी टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं.

Riyan parag

5 Young Indian Players to Watch out for in IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को शानदार जीत मिली है. अब टीम इंडिया का पूरा ध्यान आईसीसी के अगले मेगा इवेंट यानि टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में कई युवा सितारे खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में यहां जानिए उन युवा सितारों के बारे में जो आईपीएल 2025 में धमाल मचाकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

1. रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स के स्टार युवा बल्लेबाज रियान पराग आईपीएल 2025 का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. पिछले साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद ही उन्हें टीम इडिया में डेब्यू करने का मौका मिला था. अब इस साल पराग का बल्ला अगर आईपीएल में चलता है तो वह भारत की टी20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

2. हर्षित राणा

भारतीय टीम के स्टार युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के लिए एक मुकाबला खेला और शानदार प्रदर्शन किया. हर्षित की नजरें अब भारत की टी20 टीम में जगह बनाने पर होगी. इसके लिए हर्षित को आईपीएल 2025 में गेंद से कहर बरपाना होगा और अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की करनी होगी.

TRENDING NOW


3. ध्रुव जुरेल

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के लिए भी आईपीएल 2025 काफी अहम होने वाला है. जुरेल आईपीएल में बल्ले से कमाल करना चाहेंगे और अपनी जगह टीम इंडिया के टी20 टीम में बनाना चाहेंगे.

Ravi-Bishnoi

4. रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई पिछले कुछ समय से भारत की टी20 टीम के साथ बने रहे हैं. हालांकि उनके प्रदर्शन का स्तर काफी गिरा है. ऐसे में बिश्नोई को अगर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया का हिस्सा बनना है तो उन्हें आईपीएल 2025 में हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

5. यशस्वी जायसवाल

भारत के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए भी आईपीएल काफी महत्वपूर्ण होगा. जायसवाल लंबे समय से भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं है. उनकी जगह अभिषेक शर्मा को मौका मिला है. जिन्होंने अपने मौके को अच्छी तरह से भुनाया है. ऐसे में जायसवाल को अगर टी20 टीम में वापसी करनी है तो उन्हें हर हाल में आईपीएल में धमाल मचाना होगा.

trending this week