×

गिल-बुमराह के नाम के बीच इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया की कमान, करुण का कमबैक; अय्यर को नहीं मिला मौका

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम की कमान भारत के नए सितारे को मिली है.

India A Squad For England: भारत टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए टीम को इंग्लिश टीम के खिलाफ 3 मुकाबले में भिड़ेगी. इस दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद भारतीय टीम का नया कप्तान कौन बनेगा इस चर्चा के बीच अभिमन्यू ईश्वरन को इंडिया ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

abhimanyu easwaran

भारतीय टीम के अगले टेस्ट कप्तान के लिए शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि फिलहाल भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरे के लिए ऐलान नहीं किया गया है. अभी इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान किया गया है जिसमें ईश्वरन टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.

Karun-Nair-domestic

इंडिया ए स्क्वॉड में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले करुण नायर को भी जगह मिली है. करुण भारतीय टीम में कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसे में करुण इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए भी रनों की बारिश करना चाहेंगे.

TRENDING NOW


करुण नायर के अलावा भारतीय स्क्वॉड में इशान किशन को भी चुना गया है. किशन लंबे समय बाद भारत के किसी स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं. किशन का भी बल्ला पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में रहा है.

फैंस को स्क्वॉड देख थोड़ी निराशा श्रेयस अय्यर का नाम ना दिखने से हुई है. सबको पूरी उम्मीद थी कि आईपीएल में बल्ले से शानदार फॉर्म में दिख रहे श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम में रखा जाएगा हालांकि चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के स्क्वॉड में अय्यर का नाम आता है या नहीं.

इंडिया ए के लिए शुभमन गिल भी खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि गिल पहले मैच में टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. वह दूसरे मैच से पहले स्क्वॉड के साथ जुड़ेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे मैच से क्या शुभमन गिल को कप्तानी मिलती है या वह ईश्वरन की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे.

trending this week