×

गिल से लेकर लैथम तक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किन बैटर ने जड़ी सेंचुरी; एक क्लिक में जानिए यहां

Champions Trophy 2025 में अब तक बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है. यहां उन खिलाड़ियों के बारे में जानिए जिन्होंने अब तक शतक लगाए हैं.

Centuries of Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है. ऐसे में यहां उन सभी बल्लेबाजों के बारे में जानिए जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगा चुके हैं.

Shubman Gill

1. शुभमन गिल (भारत)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार 20 फरवरी को हुए मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक ठोका. गिल ने अपनी पारी में 129 गेंद का सामना किया. इसमें उन्होने 9 चौके और 2 दमदार छक्के लगाए.

2. विल यंग (न्यूजीलैंड)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला शतक न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग के बल्ले से आया. यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में 113 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रन की पारी खेली.

TRENDING NOW


3. टॉम लैथम (न्यूजीलैंड)

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने भी शानदार पारी खेली थी. लैथम ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 104 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 118 रन बनाए थे.

4. तौहीद हृदोय (बांग्लादेश)

बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने भारत के खिलाफ टीम को संभालते हुए कमाल का शतक लगाया था. हृदोय ने मैच में 118 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 100 रन की पारी खेली थी.

5. रायन रिकल्टन (दक्षिण अफ्रीका)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवा शतक अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रियान रिकल्टन के बल्ले से आया. रिकल्टन ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 103 रन बनाए.

trending this week