×

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों की चौकड़ी ने ब्रिसबेन में कैसा किया है प्रदर्शन

भारत ने पर्थ टेस्ट में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया दौरे की बहुत अच्छी शुरुआत की थी. टीम ने 295 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीता था. लेकिन ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की. टीम इंडिया को यहां 10 विकेट से हार मिली. गुलाबी गेंद से भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह पस्त रहे. अब मुकाबला...

भारत ने पर्थ टेस्ट में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया दौरे की बहुत अच्छी शुरुआत की थी. टीम ने 295 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीता था. लेकिन ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की. टीम इंडिया को यहां 10 विकेट से हार मिली. गुलाबी गेंद से भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह पस्त रहे. अब मुकाबला ब्रिसबेन में होगा. यह बहुत तेज पिच है.ऑस्ट्रेलिया ने यहां 32 साल तक कोई मुकाबला नहीं हारा था. लेकिन अब बीते चार में से दो मैचों में उसे हार मिली है. वेस्टइंडीज ने इसी साल उसे डे-नाइट टेस्ट मैच में हराया और उससे पहले भारत ने भी इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था.

कंगारू चौकड़ी से कैसे निपटेगा भारत

तो, क्या टीम इंडिया दोहरा पाएगी पिछली बार का इतिहास. क्या भारत एक बार फिर तोड़ेगा गाबा का घमंड. शनिवार से शुरू होने वाले मुकाबले में इस बात का पता चल जाएगा. लेकिन भारत के लिए बड़ी चुनौती होगी कि वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का सामना कैसे करेगी. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई चौकड़ी का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. खास तौर पर कप्तान पैट कमिंस का. कमिंस से पार पाना भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.

नाथन लियोन

ब्रिसबेन की पिच तेज है और उछालभरी. लेकिन यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शेन वॉर्न सबसे आगे हैं. और मौजूदा कंगारू टीम में भी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का नंबर सबसे ऊपर है. लियोन ने इस मैदान पर 13 मैचों में 28.31 के औसत से 51 विकेट लिए हैं. उनका स्ट्राइक रेट हालांकि 60.5 है, जो बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता. और साथ ही उन्होंने इस मैदान पर पारी में कभी पांच विकेट नहीं लिए.

TRENDING NOW


मिशेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है. स्टार्क ने 11 मैचों में 47 विकेट लिए हैं. और उनका औसत 28.93 का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट इस मैदान पर 49 का रहा है.

पैट कमिंस

स्टार्क अगर ऐडिलेड के किंग हैं तो कमिंस ब्रिसबेन के बादशाह. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने यहां धमाकेदार गेंदबाजी की है. कमिंस ने सिर्फ सात मैचों में इस मैदान पर 40 विकेट लिए हैं. उनका औसत कमाल का है. सिर्फ 18.22 के औसत से उन्होंने यहां गेंदबाजी की है. कमिंस ने इस मैदान पर तीन बार पारी में पांच और एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 39 का है.

जोश हेजलवुड

ऐडिलेड टेस्ट में नहीं खेलने वाले जोश हेजलवुड इस टेस्ट मैच के लिए कंगारू टीम में लौट आए हैं. हेजलवुड ने 8 टेस्ट मैचों में ब्रिसबेन में 37 विकेट लिए हैं. हेजलवुड का औसत 23.75 का है. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 52 से ऊपर है. उन्होंने दो बार पारी में पांच विकेट लिए हैं.

trending this week