×

रविचंद्रन अश्विन के लिए बुरी खबर, व्यवहार के चलते मिली बड़ी सजा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके व्यवहार के चलते सजा मिली है. अश्विन पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

Ashwin

(Image credit- X)

रविचंद्रन अश्विन मुश्किल में फंस गए हैं. भारतीय टीम के इस पूर्व स्पिनर पर जुर्माना लगाया गया है. आखिर क्यों इस सीनियर स्पिनर को मिली है यह सजा. क्या है पूरा मामला.

अश्विन पर लिया गया ऐक्शन

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मुश्किल में फंस गए हैं. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में उनकी हरकत की वजह से उन पर जुर्माना लगाया गया है. टीएनपीएल के 8 जून को खेले गे मैच में अश्विन ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से उन पर यह कड़ा ऐक्शन लिया गया है.

अश्विन पर लगा जुर्माना

रविचंद्रन अश्विन पर मैच फीस का 30 पर्सेंट जुर्माना लगाया है. उन पर अंपायर के फैसले पर गुस्सा दिखाना और खेल के सामान का गलत इस्तेमाल करने की वजह से यह जुर्माना लगाया गया है. यह घटना डिंडिगुल ड्रैगर्न्स और तिरुप्पुर तमिझंस के बीच हुए मैच के दौरान हुई.

TRENDING NOW


कैसे लगा है अश्विन पर जुर्माना

कोएंबटूर में खेले गए इस मैच में अश्विन पर जो जुर्माना लगाया गया है उसे दो हिस्सों में बांटा गया है. 10 पर्सेंट अंपायर से बहस करने और 20 फीसदी क्रिकेट के सामान का गलत इस्तेमाल करने पर लगाया गया है.

अश्विन ने स्वीकार किया है जुर्माना

मैच के बाद अश्निन ने अपनी सजा को स्वीकार कर लिया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मैच रेफरी के सामने सुनवाई हुई जिसमें अश्विन ने अपनी सजा को स्वीकार कर लिया है.

अंपायर के विवादास्पद फैसले

मामला तब शुरू हुआ जब साई किशोर की गेंद पर अश्विन LBW हो गए. ऐसा लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई है. लेकिन डिंडिगुल की टीम अपने दोनों रिव्यू पहले ही इस्तेमाल कर चुकी थी. और वाइड बॉल में अपने रिव्यू का इस्तेमाल कर चुकी थी. अब टीम के पास कोई रिव्यू नहीं बचा था. अश्विन अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दे पाए. इससे वह गुस्सा हो गए क्योंकि उन्हें लग रहा था कि यह फैसला गलत है.

trending this week