×

वनडे और टेस्ट, दोनों में 1000 से ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज; भारतीयों का जलवा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे बहुत कम बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में 1000 से ज्यादा चौके लगाए हैं. एक नजर डालते हैं इन बल्लेबाजों की लिस्ट पर.

विराट कोहली का आज जन्मदिन है. टीम इंडिया का यह स्टार बल्लेबाज आज 36 साल का हो गया है. कोहली ने 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. धीरे-धीरे विराट, किंग कोहली बन गए. हालिया वक्त में उनका फॉर्म भले ही अच्छा न हो लेकिन टीम इंडिया का यह स्टार क्रिकेट की दुनिया में आज भी सबसे बड़ा सितारा है. कोहली उस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने वनडे और टेस्ट, दोनों फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा चौके लगाए हैं. देखते हैं ऐसे बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट.

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर का नाम वनडे और टेस्ट दोनों में 1000 से ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले. वनडे में सचिन ने 2016 और टेस्ट में 2058 चौके लगाए.

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. लारा ने 131 टेस्ट और 299 वनडे मैच खेले. टेस्ट में लारा ने 1559 और वनडे में 1042 चौके लगाए हैं.

TRENDING NOW


रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट और 375 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. पोंटिंग ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में 1231 और टेस्ट में 1509 चौके लगाए.

कुमार संगाकारा

श्रीलंका के इस महान विकेटकीपर बल्लेबाज ने टेस्ट 134 टेस्ट और 404 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. संगाकारा ने वनडे में 1491 और टेस्ट क्रिकेट में 1385 चौके लगाए.

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के ही महेला जयवर्धने ने टेस्ट में 1387 और वनडे इंटरनेशनल मैचो में 1119 चौके लगाए. जयवर्धने ने 149 टेस्ट और 448 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले.

वीरेंद्र सहवाग

भारत के वीरेंद्र सहवाग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दाएं हाथ के इस आक्रामक सलामी बल्लेाज ने टेस्ट में 1233 और टेस्ट में 1132 चौके लगाए. सहवाग ने अपने करियर में 104 टेस्ट और 251 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले.

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 1128 और टेस्ट करियर में 1048 चौके लगाए. गेल ने 103 टेस्ट और 301 वनडे खेले.

विराट कोहली

विराट कोहली भी इस लिस्ट में हैं. अपने करियर में कोहली ने अभी तक 118 टेस्ट और 295 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. कोहली ने टेस्ट में 1012 और वनडे में 1302 चौके लगाए हैं.

trending this week