×

पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर (स्पिनर), दिग्गजों की लिस्ट में नोमान ने बनाई जगह

पाकिस्तान के लिए टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले गेंदबाज...

Best Bowling Figure for Pakistan: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में बड़े अंतर से मात दी. इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज नोमान अली ने शानदार गेंदबाजी की. नोमान अपनी गेंदबाजी के दमपर दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. हम आपको पाकिस्तान के उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिनका टेस्ट में बेस्ट फिगर रहा है.

1. अब्दुल कादिर

पाकिस्तान के पूर्व महान स्पिनर अब्दुल कादिर लिस्ट में पहली नंबर पर आते हैं. अब्दुल कादिर ने 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर टेस्ट की एक पारी में 56 रन देकर 9 विकेट लिए थे.

2. यासिर शाह

यासिर शाह का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. यासिर ने दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे. यासिर ने यह कामयाबी 2018 में दुबई टेस्ट हासिल की थी.

TRENDING NOW


3. साजिद खान

पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज साजिद खान ने मिरपुर टेस्ट में 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ 42 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किया था.

4. नोमान अली

नोमान अली लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं. नोमान ने 2024 में मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 46 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे.

5. सकलैन मुश्ताक

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने लाहौर में 164 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे.

trending this week