×

IPL में 2021 से सबसे ज्यादा स्ट्राइक-रेट वाले 5 बल्लेबाज (मिनिमम 500 रन)

IPL 2025: आईपीएल में साल 2021 से अभी तक सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन सै हैं.

Travis Head Strike Rate in IPL

Travis Head Strike Rate in IPL

आईपीएल 2021 से अभी तक सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड का नाम सबसे ऊपर हैं. हां, इस लिस्ट में वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने कम से कम 500 रन बनाए हैं.

Travis-Head Sunrisers-Hyderabad-1

ट्रैविस हेड

सनराइजर्स हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में सन 2021 से धुआंधार बल्लेबाजी की है. बाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल डेब्यू किया. लेकिन उस सीजन उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला. साल 2017 में उन्होंने सात मैच खेले. इसके बाद अगला मौका उन्हें 2024 में मिला. नई टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ. इस लिहाज से देखें उन्होंने इस दौरान के 20 मैचों में 715 रन बनाए हैं. और उनका स्ट्राइक-रेट 191.17 का है. हेड ने पांच हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी इस दौरान लगाई है.

Phil Salt Scored Half Century in the opening match of IPL 2025 Against Kolkata Knight Riders
RCB Opener Phil Salt Scored Half Century in the opening match of IPL 2025 Against Kolkata Knight Riders

फिल सॉल्ट

2023 में यह इंग्लिश बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा था. उस दौरान उन्होंने 9 मैचों में 218 रन बनाए. और 2024 में वह कोलकाता पहुंचे और 163 के स्ट्राइक रेट से 435 रनों का योगदान दिया. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अब बेंगलुरु की टीम में हैं. और चार मैचों में 106 रन बना चुका है. कुल मिलाकर 2021 से उन्होंने 174.88 के स्ट्राइक-रेट से बैटिंग की है.

Heinrich Klaasen
Heinrich Klaasen

TRENDING NOW


हेनरिच क्लासेन

2018 में राजस्थान रॉयल्स और 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 2023 से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए धमाकेदार खेल दिखाया है. दो सीजन से वह गेंदबाजों के लिए चुनौती बन रहे हैं. क्लासेन ने इस दौरान 33 मैचों में 1079 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 173.19 का रहा है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी लगाई है.

Tim David
Tim David

टिम डेविड

ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने साल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा बने. 2023 और 2024 में वह मुंबई इंडियंस के लिए खेले. और इस साल वह फिर आरसीबी के साथ हैं. दाएं हाथ के इस आक्रमक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 42 मैचों में 172.46 के स्ट्राइक रेट से 714 रन बनाए हैं.

Nicholas Pooran

निकोलस पूरन

सनराइजर्स हैदराबाद से अपने सफर का आगाज करने वाले पूरन पंजाब के रास्ते से लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं. पूरन ने 60 मैचों में 170.09 के स्ट्राइक रेट से 1536 रन बनाए हैं.

trending this week