×

1 ओवर में सबसे ज्यादा गेंद डालने वाले बॉलर्स, एक ने तो हद ही कर दी

हर गेंदबाज यही चाहता है कि वह बिना ज्यादा एक्सट्रा डाले अपना ओवर सफलता के साथ डाले. हालांकि हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद डाले हैं.

Mohammad Sami

Image Credit: X

क्रिकेट खेलने वाले हर गेंदबाज को यह सलाह दी जाती है कि वह नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करे. अपनी गेंदबाजी के दौरान वह एक्सट्रा देने से बचे. हालांकि इंटरनेशनल लेवल के भी कुछ गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने एक ओवर में इतनी एक्सट्रा दी है कि उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. हम आपको उन बॉलर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद डाली हैं.

बर्ट वेंस

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व फिरकी गेंदबाज इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. बर्ट ने 20 फरवरी 1990 को कैंटरबरी के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर में सबसे ज्यादा 22 गेंद डाली थी. बर्ट इस मुकाबले में वेलिंग्टन की ओर से खेल रहे थे.

2. मोहम्मद सामी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी ने तो हद पार करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ एक ओवर में 17 गेंद डाल दी थी. उन्होंने यह शर्मनाक रिकॉर्ड 2004 एशिया कप में बनाया था. अपने ओवर में सामी ने 7 वाइड और 4 नो बॉल फेंकी थी.

TRENDING NOW


3. कर्टली एंब्रोस

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस का नाम भी इस शर्मनाक लिस्ट में आता है. एंब्रोस ने 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 15 गेंद डाली थी. अपने इस ओवर में एंब्रोस ने 9 नो बॉल डाली थी.

4. डेरेल टफी

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेल टफी ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ 2005 में वनडे मैच के दौरान एक ओवर में 14 गेंद डाली थी. उन्होंने अपने इस ओवर में 4 वाइड और 4 नो बॉल फेंकी थी.

5. स्कॉट बॉसवेल

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्कॉट बॉसवेल ने साल 2001 सी एंड जी ट्रॉफी के मैच में लीस्टेरशायर के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ मैच में 14 गेंद एक ओवर में डाली थी.

trending this week