×

Box Cricket League में Hunter BoyZ से बचकर रहना होगा

हंटर बॉयज़ टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरमार है. विवेक शॉ के नेतृत्व में टीम खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी.

Hunter Boyz

PIC- Cricket Country

बॉक्स क्रिकेट लीग की शुरुआत 17 फरवरी, 2024 से होगी. इस लीग में आपको क्रिकेट के नए स्तर का रोमांच देखने को मिलेगा. क्रिकेट कंट्री (Cricket Country) द्वारा आयोजित इस लीग में आपको बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी देखने को मिलेंगे. इस लीग में कुल 8 टीमें नजर आएंगी. इन टीमों के बीच जज्बे और जुनून से भरे मुकाबले खेले जाएंगे. लीग का फाइनल 18 फरवरी, 2024 को खेला जाएगा. तो दो दिन की इस लीग में दर्शकों को जबर्दस्त रोमांच भरे मुकाबले देखने को मिलेंगे.

Hunter BoyZ Squad: विवेक शॉ, अजय राय, अनुज शर्मा, सुबोध भट्ट, भरत बुडेल, अरविंद तिवारी, सिद्धार्थ दुबे

हंटर बॉयज़ टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरमार है. विवेक शॉ के नेतृत्व में और अजय रे, अनुज शर्मा, सुबोध भट्ट, भरत बुदल, अरविंद तिवारी और सिद्धार्थ दुबे जैसे खिलाड़ियों से सजी टीम किसी भी पल मैच का रूख बदलने का माद्दा रखती है.

TRENDING NOW


trending this week