×

WPL 2023: दिल्ली के तूफान में उड़े यूपी वॉरियर्ज, तस्वीरों में देखिए मैच की कहानी

दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्ज को 42 रन से हरा दिया. यह दो मुकाबलों में दिल्ली की टीम की दूसरी जीत थी. वहीं यूपी ने दो में से एक मैच जीता और एक हारा है.


19वां ओवर फेंकने आईं ताहिला की छह गेंद पर 19 रन बने. आखिरी ओवर फेंकने आईं दीप्ति शर्मा के ओवर में कुल 16 रन बने. जोनासन ने सिक्स लगाकर स्कोर को 200 तक पहुंचाया. वहीं जैमिमा ने चौका जड़ा. दिल्ली ने 4 विकेट पर 211 रन का स्कोर बनाया. जोनासन 40 और जैमिमा 34 रन बनाकर नाबाद रहीं.


दिल्ली का स्कोर पावरप्ले पर 62 रन था. इसमें से लैनिंग ने 43 रन बनाए थे. उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में दो चौके लगाए. और फिर अपना पहला मैच खेल रहीं शबनम इस्माइल की गेंद पर छक्का लगाया. शेफाली ने भी सिक्स लगाकर रफ्तार पकड़ी लेकिन असल धमाका तो लैनिंग ही कर रही थीं. किरण नवगिरे ने शानदार कैच पकड़कर शेफाली को आउट कर साझेदारी का अंत किया.

TRENDING NOW








इस जोड़ी ने एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स को तेज शुरुआत दी. हालांकि यह पिछली बार की तरह 162 की धमाकेदार शुरुआत तो नहीं थी लेकिन फिर भी इसने दिल्ली की पारी को पटरी पर डाल दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. लेकिन इसमें से अधिकतर लैनिंग के बल्ले से निकले. शेफाली वर्मा उस अंदाज में नहीं दिखी. वर्मा 14 गेंद पर 17 रन बनाकर ताइला मैक्ग्रा का शिकार बनीं.




दिल्ली कैपिटल्स ने पहले विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स को हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की है. कप्तान मैग लेनिंग के शानदार 70 रन और फिर जेस जोनासन की गेंदबाजी के दम पर दिल्ली ने मंगलवार को नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में 42 रन से जीत हासिल की. लैनिंग ने दमदार बल्लेबाजी की और जोनासन ने बाएं हाथ की फिरकी से यूपी के बल्लेबाजों को बांधकर रखा. दिल्ली ने चार विकेट पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में यूपी की टीम पांच विकेट पर 169 रन ही बना सकी.


लैनिंग ने अपनी रफ्तार को जारी रखा. उन्होंने सिक्स के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की. इस बीच बारिश ने इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की पारी को थोड़ी ब्रेक लगाई. 20 मिनट बाद जब खेल शुरू हुआ तो वॉरियर्ज ने मैरिजने कैप को आउट किया और इसके बाद लैनिंग ने चार गेंद के अंतर पर तीन चौके लगाकर आउट हो गईं. यहां से यूपी वॉरियर्ज की टीम ने मुकाबले में वापसी की. इसके बाद एलिस कैप्सी ने अपनी दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर इरादे जाहिर कर दिए.


20 गेंद पर 42 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद अब जोनासन ने गेंदबाजी का हुनर दिखाया. एलीसा हीली ने यूपी को धमाकेदार शुरुआत दी. पहले दो ओवरों में चार चौके लग चुके थे. इसके देखते हुए लैनिंग ने चौथे ओवर में जोनासन को गेंद थमाई. उन्होंने हीली को आउट कर टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई. इसके बाद नवगिरे को आउट कर दिया. पहले ही ओवर में दो विकेट लेने के बाद अंतिम ओवरों में उन्होंने एक और विकेट लिया.


कैप्सी के आउट होने के बाद सारी जिम्मेदारी जैमिमा रोडरिग्स और जोनासन पर आ गई. शुरुआत अच्छी थी अब स्कोर को इसी रफ्तार से आगे बढ़ाना जरूरी थी. जैमिमा हालांकि शुरुआत में सिर्फ स्ट्राइक बदलने पर ही ध्यान दे रही थीं जोनासन ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाकर आक्रमण जारी रखा.


trending this week