×

कभी था कोहली का साथी फिर IPL में तीन साल तक नहीं मिला खरीदार, अब क्रिस गेल के रिकॉर्ड को किया तार-तार

इस खिलाड़ी को अभी छह महीने पहले ही किसी टीम ने नहीं खरीदा था. लेकिन अब मेजर लीग में इसने धुआं उठा दिया. और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. RCB में था कोहली का साथी, आईपीएल में हुआ नजरअंदाज, अब क्रिस गेल के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया… RCB में विराट कोहली के...

इस खिलाड़ी को अभी छह महीने पहले ही किसी टीम ने नहीं खरीदा था. लेकिन अब मेजर लीग में इसने धुआं उठा दिया. और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

RCB में था कोहली का साथी, आईपीएल में हुआ नजरअंदाज, अब क्रिस गेल के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया…

RCB में विराट कोहली के साथी रहे इस खिलाड़ी ने धमाका मचा दिया. उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट के पहले ही मैच में धुआंधार पारी खेली. उन्होंने सीजन के पहले ही मैच में क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

फिल एलन को 2022 में विराट कोहली की आरसीबी ने 80 लाख रुपये में खरीदा था

न्यूजीलैंड के फिल एलन को साल 2022 के मिनी ऑक्शन में 80 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि दो सीजन आईपीएल के साथ रहने के बाद भी वह टीम के लिए डेब्यू नहीं कर पाए.

TRENDING NOW


आईपीएल 2025 की नीलामी में फिन एलन को नहीं मिला था खरीदार

बीते साल जेद्दा में हुई आईपीएल 2025 की नीलामी में दाएं हाथ के बल्लेबाज को कोई खरीदार नहीं मिला था. इनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था. इससे पहले भी तीन साल उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था.

फिल एलन ने मेजर लीग क्रिकेट में सैन फ्रांसिसको के लिए 151 रन की पारी खेली

दाएं हाथ के इस कीवी बल्लेबाज ने सैन फ्रांसिसको यूनिकार्न्स के लिए सिर्फ 51 गेंदों पर 151 रन की पारी खेली. उन्होंने वॉशिंग्टन फ्रीडम के खिलाफ धमाका मचा दिया. शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले मैच में यह कमाल की पारी खेली.

फिन एलन ने क्रिस गेल के एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले का रिकॉर्ड तोड़ा

फिन एलन ने एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ा. एलन ने अपनी पारी में 19 छक्के लगाए. गेल और एस्टोनिया के साहिल चौहान ने एक टी20 पारी में 18 छक्के लगाए थे.

फिन एलन टी20 क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले कीवी बल्लेबाज बने

फिन एलन टी20 क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 34 गेंद पर सेंचुरी बना ली. यह मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज सेंचुरी है.

फिन एलन ने टी20 क्रिकेट 4233 रन बना लिए हैं

फिन एलन ने 153 मैचों में 4233 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 173.27 का है. उन्होंने चार सेंचुरी लगाई हैं.

फिल एलन ने तोड़ा था न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम का रिकॉर्ड

फिल एलन ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम का रिकॉर्ड भी तोड़ा था. उन्होंने जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ 62 गेंद पर 137 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी पारी में 16 छक्के लगाए थे. इस पारी में उन्होंने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई के टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बराबर किया था.

trending this week