×

मोर्ने मोर्केल के पहले ये विदेशी खिलाड़ी बन चुके हैं टीम इंडिया के कोच, एक ने भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है. उनसे पहले भी भारत के कई विदेशी खिलाड़ी कोच रह चुके हैं.

Morne Morkel

PIC - X

भारतीय टीम को मोर्ने मोर्केल के रूप में नया गेंदबाजी कोच मिला है. टीम इंडिया के लिए यह पहली बार नहीं है जब किसी विदेशी खिलाड़ी को कोच बनाया गया है. ऐसे में आज हम आपको उन सभी विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं.

1. जॉन राइट

भारतीय टीम को पहला विदेशी कोच साल 2000 में मिला था. पहले विदेशी कोच न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी जॉन राइट थे. जॉन राइट साल 2000 से 2005 तक भारतीय टीम के हेड कोच के पद पर तैनात थे. जॉन राइट के कार्यकाल में भारत को काफी सफलता मिली थी और टीम 2003 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी.

2. ग्रेग चैपल

भारत के दूसरे विदेशी कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्रेग चैपल बने थे. हालांकि ग्रेग चैपल का कार्यकाल काफी विवादित रहा था. उनके कार्यकाल में सौरव गांगुली और उनके बीच काफी गहमा गहमी भी हुई थी. चैपल के कार्यकाल में भारतीय टीम 2007 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी.

TRENDING NOW


3. गैरी कस्टर्न

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कस्टर्न को साल 2008 में भारत का हेड कोच बनाया गया था. कस्टर्न के कार्यकाल में भारत को काफी सफलता मिली थी. भारत ने गैरी कस्टर्न की अगुवाई में 2011 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. गैरी कस्टर्न को दुनिया का सबसे सफल कोच में से एक माना जाता है.

4. डंकन फ्लेचर

जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी डंकन फ्लेचर गैरी कस्टर्न के बाद भारतीय टीम के हेड कोच बने थे. फ्लेचर 2011 से लेकर 2015 तक भारतीय टीम के हेड कोच थे. भारत ने उनकी अगुवाई में ही 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.

trending this week