×

विनोद कांबली की आय हुई 'दोगुनी', महान खिलाड़ी ने किया मदद का ऐलान, हर महीने देंगे...

हम बात करेंगे पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर की ओर से मिलने वाली मदद की. कांबली की आर्थिक स्थिति को लेकर काफी खबरें आती रहती हैं. विनोद कांबली ने हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम पर की थी सुनील गावस्कर से मुलाकात इस साल की शुरुआत में वानखेड़े स्टेडियम में एक...

हम बात करेंगे पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर की ओर से मिलने वाली मदद की. कांबली की आर्थिक स्थिति को लेकर काफी खबरें आती रहती हैं.

Vinod Kambli meeting Sunil Gavaskar at Wankhede Stadium
Vinod Kambli meeting Sunil Gavaskar at Wankhede Stadium

विनोद कांबली ने हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम पर की थी सुनील गावस्कर से मुलाकात

इस साल की शुरुआत में वानखेड़े स्टेडियम में एक फंक्शन का आयोजन हुआ था. इसमें मुंबई में रमाकांत आचरेकर के कई शिष्य मौजूद थे. इसमें कांबली ने सुनील गावस्कर के पैर छुए. हालांकि उस वक्त कांबली को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी.

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर अपने ‘CHAMPS Foundation’ के जरिए करेंगे कांबली की मदद

सुनील गावस्कर ने विनोद कांबली को अपने ‘CHAMPS Foundation’ के जरिए कांबली की मदद करेंगे. यह फाउंडेशन 1999 में शुरू हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार के मुताबिक इसी के जरिए गावस्कर विनोद कांबली की सहायता करेंगे.

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

TRENDING NOW


सुनील गावस्कर ने किया है 30000 रुपये महीना देने का वादा

सुनील गावस्कर ने वादा किया है कि कांबली को ताउम्र देंगे 30 हजार रुपये महीना देंगे. एक अप्रैल से हर महीने कांबली को यह रकम दी जाएगी.

Vinod Kambli
(Image credit- Vinod Kambli Instagram)

बीसीसीआई भी देता है कांबली को 30 हजार रुपये महीना

विनोद कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले. बोर्ड भी उन्हें 30000 रुपये महीने की पेंशन देता है. यानी कुल मिलाकर अब उन्हें 60 हजार महीने की कमाई होगी. कांबली की पत्नी एंड्रा हेविनट ने गावस्कर को इस आर्थिक सहायता के लिए शुक्रिया अदा किया है.

कैसा रहा है कांबली का प्रदर्शन

विनोद कांबली ने 17 टेस्ट में 1084 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने चार सेंचुरी लगाईं. इसमें से दो डबल सेंचुरी लगाईं. वहीं उन्होंने 106 वनडे 2477 रन बनाए.

trending this week