×

गंभीर की कोचिंग में कितने प्रतिशत मैच जीता है भारत, जानें ODI, T20I और टेस्ट का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कोच के तौर पर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड कैसा है. किस फॉर्मेट में भारत ने कितने मैच खेले हैं और कितने हारे-जीते हैं. टीम इंडिया का पूरा रिकॉर्ड देखें.

Gautam Gambhir

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हारने के बाद एक बार फिर उनकी कोचिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में देखते हैं कि उनकी कोचिंग में तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा है.

Gautam Gambhir (Image Credit- X)

गंभीर की कोचिंग पर सवाल

साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाया गया. गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में इस पर सवालिया निशान हैं.

Gautam Gambhir

वर्ल्ड कप के बाद बने कोच

गंभीर भारतीय टीम के कोच बनने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के मेंटॉर थे. साल 2024 में उनकी टीम ने आईपीएल का खिताब जीता. और इसके बाद उन्हें भारतीय टीम का कोच बनाया गया.

TRENDING NOW


टेस्ट में गौतम गंभीर का प्रदर्शन

गंभीर की कोचिंग में भारत का टेस्ट प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. पहली बार भारत 0-3 से घर पर सीरीज हारा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी भारतीय टीम 1-3 से हारी. और अब इंग्लैंड के खिलाफ भी भारत को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. यानी 11 टेस्ट में भारत ने एक जीता, 7 हारे और तीन जीते और एक मैच ड्रॉ रहा है.

Yuvraj Singh Supports Gautam Gambhir

वनडे में गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया

वनडे इंटरनेशनल में भी गंभीर की कोचिंग की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत को श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार मिली. 27 साल में पहली बार टीम इंडिया श्रीलंका से वनडे सीरीज हारी. एक मैच टाई रहा. लेकिन इसके बाद उसने लगातार 8 मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता. यानी कुल 11 में से भारत ने 8 मैच जीते है, 2 हारे हैं और एक टाई रहा है.

टी20 इंटरनेशनल में गंभीर का प्रदर्शन

गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने श्रीलंका में टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद भारत की यह पहली सीरीज थी. भारत ने इसमें जीत हासिल की. भारत ने शुरुआत में तीनों मैच जीते. इसके बाद भारत ने अभी तक गंभीर की कोचिंग में कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 13 जीते हैं और 2 में भारत हारा है.

trending this week