×

HBD: 24 साल के हुए यशस्वी जायसवाल, 10 बड़े रिकॉर्ड जिसके आसपास कोई नहीं

यशस्वी जायसवाल ने जुलाई 2023 में भारत के लिए डेब्यू किया था और पिछले डेढ़ साल में ही वह क्रिकेट के बड़े- बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

Yashasvi Jaiswal

Image Credit: BCCI X

Happy Birthday Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आज यानि 28 दिसंबर को 24 साल के हो गए. भारत के इस युवा बल्लेबाज ने काफी कम समय में ही टेस्ट क्रिकेट में बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए है. जायसवाल ने महज 24 साल की उम्र में सचिन, गावस्कर जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यशस्वी जायसवाल के 10 बड़े रिकॉर्ड, जिसके आसपास भी कोई नहीं है…

Jaiswal batting during a Test match
Yashasvi Jaiswal

01. एक सीरीज में 712 रन

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल टेस्ट सीरीज में 712 रन बनाए थे यह पिछले 50 साल में किसी एक सीरीज में भारतीय बैटर द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन है. भारतीय बैटर्स में सिर्फ सुनील गावस्कर ही एक सीरीज में यशस्वी से ज्यादा रन बना पाए हैं. गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे.

Yashasvi Jaiswal Six
(Image credit- X)

02. एक सीरीज में 26 छक्के

यशस्वी जायसवाल के नाम एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने साल 2024 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 26 छक्के लगाए. यह एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 2019-20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज में 19 छक्के लगाए थे.

Yashasvi Jaiswal six records
(Photo-Twitter)

TRENDING NOW


03. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के

यशस्वी ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में 35 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. उनके नाम साल 2024 में कुल 36 छक्के हैं. उन्होंने ब्रैंडन मैकुलम के 33 छक्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

04. एक पारी में 12 छक्के

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में 214 रन की नाबाद पारी में 12 छक्के लगाए थे. यह टेस्ट मैचों में एक पारी में सबसे अधिक छक्के का विश्व रिकॉर्ड है. जायसवाल के अलावा पाकिस्तान के वसीम अकरम ही एक पारी में 12 छक्के लगा पाए हैं. उन्होंने यह कमाल जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था.

Yashasvi-Jaiswal
Yashasvi-Jaiswal

05. एक साल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक साल के अंदर सबसे ज्यादा 50 रन से अधिक का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने साल 2024 में 11 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. यह रिकॉर्ड 41 साल बाद आया है, इससे पहले जी आर विश्वनाथ (1979) और मोहिंदर अमरनाथ (1983) ने भी एक साल में 11 बार 50 रन से अधिक का स्कोर किया था

Yashasvi-Jaiswal
Image Credit: X

06. एक सीरीज में 2 दोहरे शतक

यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच में दोहरे शतक लगाए. इसके साथ ही वे लगातार दो टेस्ट मैच में दोहरे शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बैटर बन गए हैं. विनोद कांबली और विराट कोहली ही यह कारनामा पहले कर चुके हैं.

Jaiswal scoring a Test century
Yashasvi Jaiswal

07. कम उम्र में दोहरा शतक

यशस्वी जायसवाल ने महज 22 साल की उम्र में अपना पहला दोहरा शतक (टेस्ट) बनाया था. यशस्वी सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बैटर्स की लिस्ट में सुनील गावस्कर और विनोद कांबली के बाद तीसरे नंबर पर है.

Yashasvi-Jaiswal
Yashasvi-Jaiswal

08. टेस्ट की पहली 3 पारी में 150+ का स्कोर

यशस्वी जायसवाल ऐसे पहले भारतीय बैटर हैं, जिन्होंने अपने पहले तीनों शतक को 150 रन से बड़ी पारी में तब्दील किया है. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ क्रमश: 209 और 214 रन की पारियां खेली थी.

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

09. 16वीं पारी में हजार रन

यशस्वी जायसवाल ने अपने 9वें टेस्ट की 16वीं पारी में ही 1000 रन पूरे कर लिए. इस तरह वे सबसे कम मैच में हजार रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर हैं. यह कमाल सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ही कर पाए हैं. ब्रैडमैन ने 7वें टेस्ट मैच की 13वीं पारी में अपने 1000 रन पूरे किए थे

Yashasvi-Jaiswal
Yashasvi-Jaiswal

10. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन

भारत की ओऱ से एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. साल 2024 में जायसवाल ने 1394 रन बनाए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ (1357) और विराट कोहली (1322) को पीछे छोड़ दिया है. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने साल 2010 में 1562 रन बनाए थे

trending this week