×

IND VS ENG: पुणे में टीम इंडिया की जीत के पांच 'हीरो', इंग्लैंड को किया पस्त

हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के तूफानी अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 मैच में 15 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली है.

Team India Win

Team India Win: भारत ने पुणे में खेले गए चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत ने इस जीत के साथ घर पर लगातार 17वीं टी-20 सीरीज जीती है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए थे, इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 166 रन पर ढेर हो गई. पुणे में टीम इंडिया की जीत के पांच हीरो

Shivam Dube
(Image credit- BCCI X)

01. शिवम दुबे

शिवम दुबे की इस मैच से टीम इंडिया में वापसी हुई थी. भारत ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए थे, ऐसे में शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला और हार्दिक पांड्या के साथ 87 रन की साझेदारी की. शिवम दुबे ने 31 गेंद में अर्धशतक जड़ा और 34 गेंद में 53 रन (सात चौके, दो छक्के) की पारी खेली, जिससे भारतीय टीम बड़े स्कोर तक पहुंच सकी.

Hardik pandya
(Image credit- BCCI X)

02. हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी इस मैच में जलवा देखने को मिला. हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद में तूफानी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 30 गेंद में 53 रन की पारी खेली और इस पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए. पांड्या ने दुबे के साथ अहम साझेदारी की, जिससे टीम ने 181 रन का आंकड़ा छूआ.

Harshit Rana
(Image credit- BCCI X)

TRENDING NOW


03. हर्षित राणा

हर्षित राणा को इस मैच में शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रुप में डेब्यू कराया गया और भारत के तेज गेंदबाज ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने लिविंगस्टन, जैकब बैथल और जेमी ओवरटन का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया.

Ravi Bishnoi
(Image credit- BCCI X)

04. रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई का जलवा इस मैच में देखने को मिला. रवि बिश्नोई ने बेन डकेट और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. इसके अलावा उन्होंने जोफ्रा ऑर्चर को अपना शिकार बनाया. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर तीन विकेट लिए.

Varun Chakravarthy
(Image credit- BCCI X)

05. वरुण चक्रवर्ती

टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत के लिए खतरा बन रहे हैरी ब्रूक और ब्रायडन कार्स को अपना शिकार बनाया. इस ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम पर दवाब बना और इंग्लैंड की टीम लक्ष्य से दूर रह गई. वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर दो विकेट लिए.

trending this week