×

ICC ODI Tournament: रनों का अंबार फिर भी नहीं हुआ बेड़ा पार, हारे हुए मैचों में सबसे मैचों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

हारे हुए मैचों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज. आईसीसी टूर्नमेंट में ऐसे पांच बल्लेबाज जिन्होंने रन तो खूब बनाए लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए.

Ben Duckett High Score

Ben Duckett High Score

इंग्लैंड के बेन डकेट की 165 रन की यादगार पारी खेली. लेकिन वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिश ने कमाल की पारी खेली. और वर्ल्ड चैंपियन ने पांच विकेट से जीत हासिल की. डकेट के करियर की यह बेस्ट पारी थी लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. यह वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी यानी आईसीसी के वनडे टूर्नमेंट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर था जो टीम के जीत में काम नहीं आया. हम टॉप 5 ऐसे बल्लेबाजों के स्कोर पर जो थे तो बहुत ज्यादा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.

बेन डकेट

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, शनिवार को खेले गए मुकाबले में 165 रन की पारी खेली. यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था. लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा जो टीम की जीत में काम नहीं आया.

काइल कोएत्जर

स्कॉटलैंड के इस बल्लेबाज ने 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 156 रन बनाए थे. काइल कोएत्जर ने 134 गेंदों की अपनी पारी में 17 चौके और चार छक्के लगाए थे. स्कॉटलैंड ने 8 विकेट पर 318 रन बनाए थे. हालांकि बांग्लादेश ने तमीम इकबाल ने 95 महमुदुल्लाह ने 62 और मुशफिकुर रहीम ने 60 रन बनाए. शाकिब ने 52 और शब्बीर रहमान ने 42 रन की पारी खेली थी.

TRENDING NOW


एंडी फ्लावर

जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 145 रन की पारी खेली थी. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. भारत के लिए मोहम्मद कैफ ने 111 और राहुल द्रविड़ ने 71 रन की पारी खेली थी. भारत ने छह विकेट पर 288 रन बनाए थे. एंडी फ्लावर की सेंचुरी भी जिम्बाब्वे को जीत नहीं दिला पाई थी. और टीम 8 विकेट पर 274 रन ही बना सकी.

हर्शल गिब्स

साउथ अफ्रीका के इस आक्रामक बल्लेबाज ने 2003 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 143 रन बनाए. हर्शल गिब्स ने 141 गेंद पर 143 रन बनाए थे. उन्होंने 19 चौके और तीन छक्के लगाए थे. साउथ अफ्रीका ने छह विकेट पर 306 रन बनाए. न्यूजीलैंड को DLS से 39 ओवर में 229 रन का टारगेट मिला. जिसे उसने 36.5 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 134 और नाथन एस्टल ने 54 रन बनाए. दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे.

डेव हॉटन

जिम्बाब्वे के इस पूर्व कप्तान ने 1987 के रिलायंस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हुए. न्यूजीलैंड ने मार्टिन क्रो के 72 और मार्टिन स्नेडन के 64 रन की मदद से 50 ओवर में सात विकेट पर 242 रन बनाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 239 रन पर ऑल आउट हो गई. इसमें से 142 अकेले डेव हॉटन ने बनाए. उन्होंने 137 गेंद का सामना किया. इसके अलावा इयान बुचर्ट ने 54 रन बनाए थे.

trending this week