×

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 भारतीय खिलाड़ी, रोहित- विराट से आगे है विकेटकीपर बल्लेबाज

बीसीसीआई ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है, जिसमें रोहित, विराट, जडेजा और बुमराग को ग्रेड ए प्लस में रखा है. ग्रे़ड ए प्लस में शामिल प्लेयर्स को बीसीसीआई की तरफ से सालाना सात करोड़ दिए जाते हैं.

Highest paid indian players

(Image credit- @ShubmanGill X)

Highest paid indian players: बीसीसीआई ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है. इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ग्रेड ए प्लस में बरकरार रखे गए हैं. ग्रेड ए प्लस में शामिल प्लेयर्स को बीसीसीआई की तरफ से सालाना सात करोड़ दिए जाते हैं. हालांकि सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इनसे आगे कई भारतीय क्रिकेटर्स हैं. नंबर एक और नंबर दो पर मौजूद खिलाड़ी विराट और रोहित से ज्यादा कमाई करते हैं. बीसीसीआई और आईपीएल सैलरी के आधार पर क्रिकेटर्स की कमाई बताई गई है . सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 10 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट….

Yashasvi Jaiswal
(Image credit- @ybj_19 X)

10. यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में 10वें नंबर पर है. यशस्वी जायसवाल की कुल कमाई 21 करोड़ रुपए हैं. उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से तीन करोड़ मिलते है, इसके अलावा आईपीएल में उन्हें 18 करोड़ रुपए मिले थे.

Hardik pandya
(Image credit- X)

09. हार्दिक पांड्या

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम नौवें नंबर पर है. हार्दिक पांड्या की कुल कमाई 21.35 करोड़ है. आईपीएल में उन्हें 16.35 करोड़ मिले हैं, वहीं बीसीसीआई से उन्हें सालाना पांच करोड़ रुपए मिलते हैं.

Shubman Gill
(Image credit- @gujarat_titans X)

TRENDING NOW


08. शुभमन गिल

शुभमन गिल इस लिस्ट में आठवे नंबर पर हैं. शुभमन गिल की कुल कमाई 21.50 करोड़ रुपए है. उन्हें आईपीएल से 16.50 करोड़ और बीसीसीआई से सालाना पांच करोड़ मिलते हैं.

Rohit Sharma AFTER CSK MATCH
Rohit Sharma AFTER CSK MATCH

07. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है. रोहित शर्मा की कुल कमाई 23.30 करोड़ है. रोहित को बीसीसीआई से सात करोड़ सालाना मिलते हैं, वहीं उनकी आईपीएल सैलरी 16.30 करोड़ है.

Venkatesh Iyer
(Image credit- ipl x)

06. वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर लिस्ट में छठे नंबर पर है. वेंकटेश अय्यर की कुल कमाई 23.75 करोड़ है, जो उनकी आईपीएल सैलरी है. वेंकटेश अय्यर के पास बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है.

Ravindra-Jadeja
(Image credit- ipl x)

05. रविंद्र जडेजा

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. रविंद्र जडेजा की कुल कमाई 25 करोड़ है. जडेजा को बीसीसीआई से सालाना सात करोड़ मिलते हैं, वहीं वह आईपीएल से 18 करोड़ की कमाई करते हैं.

Jasprit-Bumrah
(Image credit- ipl x)

04. जसप्रीत बुमराह

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. जसप्रीत बुमराह की कुल सैलरी 25 करोड़ है. बुमराह को बीसीसीआई से सालाना सात करोड़ मिलते हैं, वहीं वह आईपीएल में उन्हें 18 करोड़ रुपए मिले थे.

Virat Kohli 50 plus

03. विराट कोहली

आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में विराट कोहली का नाम तीसरे स्थान पर है. विराट कोहली की कुल कमाई 28 करोड़ है. विराट कोहली की आईपीएल सैलरी 21 करोड़ है, वहीं उन्हें बीसीसीआई से सालाना सात करोड़ रुपए मिलते हैं.

Shreyas Iyer
(Image credit- Punjab Kings)

02. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. श्रेयस अय्यर की कुल कमाई 29.75 करोड़ रुपए है. श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई से सालाना तीन करोड़ मिलते हैं, वहीं उनकी आईपीएल सैलरी 26.75 करोड़ है.

Rishabh pant
(Image credit- X)

01. ऋषभ पंत

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में टॉप पर है. ऋषभ पंत की कुल कमाई 32 करोड़ रुपए है. ऋषभ पंत बीसीसीआई की तरफ से सालाना पांच करोड़ मिलते हैं, वहीं उनकी आईपीएल सैलरी 27 करोड़ है. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

trending this week