×

आईपीएल में 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में कमाल की पारी खेली. वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. जोस बटलर गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड का यह विकेटकीपर इकलौता खिलाड़ी है जिसने आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप...

Karun Nair

Karun Nair

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में कमाल की पारी खेली. वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

Jos Buttler

जोस बटलर

गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड का यह विकेटकीपर इकलौता खिलाड़ी है जिसने आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सेंचुरी लगाई है. साल 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, ईडन गार्डंस में 107 रन की पारी खेली थी.

करुण नायर

करीब तीन साल बाद आईपीएल में खेल रहे इस बल्लेबाज ने रविवार 13 अप्रैल 2025 को धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 40 गेंद पर 89 रन की पारी खेली. मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंन खूब कमाल का खेल दिखाया.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

TRENDING NOW


रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने बीते सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में हाफ सेंचुरी लगाई थी. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेली इस पारी में रोहित ने 68 रन बनाए थे.

Ashutosh Sharma
Ashutosh Sharma

आशुतोष शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स के इस युवा आक्रामक बल्लेबाज ने 2025 के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाबाद 66 रन की पारी खेली थी. उनकी पारी के दम पर दिल्ली ने यह मुकाबला जीता था.

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस सीजन में पहले तीन मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर ही खेले थे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इसी साल 2025 में हाफ सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने 66 रन की पारी खेली थी.

trending this week