×

Top 5: T20I में भारत के सबसे बड़े स्कोर, जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया ने रचा इतिहास

टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम द्वारा बनाए गए सबसे बड़े टोटल की लिस्ट....

Sanju Samson and Tilak Varma

Sanju Samson and Tilak Varma (Image Credit: BCCI X)

Highest T20I Total By India: भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल में लगातार तूफानी अंदाज में खेलते हुए नजर आ रही है. भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने आज जोहान्सबर्ग में भी तूफान मचाते हुए इतिहास रच दिया है. हम आपको भारत के टी20 इंटरनेशनल के सबसे बड़े स्कोर के बारे में बताएंगे.

1. भारत बनाम बांग्लादेश (297 रन)

भारत ने इस साल बांग्लादेश के खिलाफ के खिलाफ हैदराबाद में बल्लेबाजी में धमाका करते हुए 20 ओवर में 297 रन ठोक दिए थे. इस मैच में संजू ने शानदार सेंचुरी जड़ी थी.

2. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (283 रन)

भारत ने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 20 ओवर में 283 रन जड़ दिए. इस मैच में संजू सैमसन ने 109 और तिलक वर्मा ने 120 रन की तूफानी सेंचुरी जड़ी. यह भारत का विदेशी धरती पर सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर है.

TRENDING NOW


3. भारत बनाम श्रीलंका (260 रन)

भारतीय टीम ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले गए मुकाबले में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने इस मैच में 260 रन 20 ओवर में बनाए थे.

4. भारत बनाम वेस्टइंडीज (244 रन)

टीम इंडिया ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल में 20 ओवर में 244 रन जड़े थे. यह भारत का टी20 फॉर्मेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर था. हालांकि इस मुकाबले में भारत को हार मिली थी.

5. भारत बनाम वेस्टइंडीज (240 रन)

टीम इंडिया ने साल 2019 में वानखेड़े के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर तूफान मचाया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में भारत ने 20 ओवर में 240 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था.

trending this week