×

IND vs ENG: सेंचुरी के साथ केएल राहुल ने तोड़ दिया गावस्कर, द्रविड़ समेत कई दिग्गजों का रिकॉर्ड

केएल राहुल ने इंग्लैंड में लीड्स टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. उन्होंने पहली पारी में 42 रन की समझदारी भरी पारी खेलने के बाद दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई. इस सेंचुरी के साथ ही उन्होंने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. केएल राहुल ने लगाई सेंचुरी भारतीय ओपनर केएल राहुल ने इंग्लैंड के...

केएल राहुल ने इंग्लैंड में लीड्स टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. उन्होंने पहली पारी में 42 रन की समझदारी भरी पारी खेलने के बाद दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई. इस सेंचुरी के साथ ही उन्होंने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

केएल राहुल ने लगाई सेंचुरी

भारतीय ओपनर केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई. यह दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के टेस्ट करियर की 9वीं सेंचुरी थी.

सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे

राहुल ने इस शतक के साथ ही एक और बड़ा कीर्तिमान कर दिया. वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर बन गए. यह इंग्लैंड में टेस्ट ओपनिंग करते हुए उनका तीसरा शतक था.

KL Rahul Century at leeds test
KL Rahul Century at leeds test

TRENDING NOW


इंग्लैंड में सबसे ज्यादा बनाने वाले भारतीय ओपनर्स की लिस्ट

इस शतक के साथ ही उनके इंग्लैंड में ओपनिंग करते हुए 776 रन हो गए हैं. उन्होंने 9 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 43.11 के औसत से रन बनाए हैं. राहुल ने एक हाफ सेंचुरी भी लगाई है.

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री लिस्ट में शामिल

राहुल द्रविड़ का इंग्लैंड में रिकॉर्ड कमाल का है. यहां ओपनिंग करते हुए तीन मैचों में उन्होंने दो शतक लगाए हैं. ओपनिंग में यहां तीन मैचों की पांच पारियों में 318 रन बनाए हैं. वहीं रवि शास्त्री ने ओपनिंग करते हुए 5 मैचों की 8 पारियों में 50.25 के औसत से 402 रन बनाए. उन्होंने भी इंग्लैंड में ओपनिंग में दो शतक लगाए.

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

इंग्लैंड में ओपनिंग करते हुए सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड

इंग्लैंड में किसी सुनील गावस्कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर हैं. गावस्कर ने 15 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 1152 रन बनाए हैं. उन्होंने 41.14 के औसत से ये रन बनाए हैं.

इंग्लैंड में ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय ओपनर

राहुल ने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने के गावस्कर के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा है. गावस्कर ने इंग्लैंड में दो शतक लगाए हैं. हालांकि 50+ स्कोर बनाने में गावस्कर बहुत आगे हैं. उन्होंने 2 शतक के साथ 8 अर्धशतक भी लगाए हैं.

विजय मर्चेंट

विजय मर्चेंट इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इंग्लैंड में छह मैचों की 11 पारियों में 47.90 के औसत से 527 रन बनाए. उन्होंने इंग्लैंड में दो सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाईं.

trending this week