×

IND VS ZIM: टी-20 सीरीज में भारत के यह पांच बल्लेबाज करेंगे धमाका

भारत और जिम्बाब्वे के बीच छह जुलाई से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. शुभमन गिल के नेतृत्व में युवा टीम को जिम्बाब्वे सीरीज के लिए चुना गया है.

Team India

(Image credit- BCCI)

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज छह जुलाई से खेली जानी है. भारत की युवा टीम शुभमन गिल के नेतृत्व में जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरेगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर बल्लेबाजों के रिटायरमेंट के बाद टीम में उनकी जगह लेने को लेकर कई दावेदार हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत के इन पांच बल्लेबाजों पर सभी की नजरें होगी.

01. शुभमन गिल

शुभमन गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी और वह बतौर रिजर्व प्लेयर टीम के साथ थे. 24 साल के शुभमन गिल ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत के लिए 14 टी-20 मैच खेले हैं, 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 335 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. जिम्बाब्वे सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर उनकी नजरें टीम के ओपनिंग स्लॉट में अपनी जगह पक्की करने पर होगी. (Image credit- Shubman Gill Twitter)

02. यशस्वी जायसवाल

शुभमन गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी और वह बतौर रिजर्व प्लेयर टीम के साथ थे. 24 साल के शुभमन गिल ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत के लिए 14 टी-20 मैच खेले हैं, 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 335 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. जिम्बाब्वे सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर उनकी नजरें टीम के ओपनिंग स्लॉट में अपनी जगह पक्की करने पर होगी. (Image credit- Shubman Gill Twitter)

03. रुतुराज गायकवाड़

TRENDING NOW


रुतुराज गायकवाड़ के पास भी टीम इंडिया के ओपनिंग और टॉप ऑर्डर में जगह बनाने का शानदार मौका है. रुतुराज गायकवाड़ ने टी-20 इंटरनेशनल में काफी प्रभावित किया है. 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 500 रन बनाए हैं. गायकवाड़ इस सीरीज में अगर रन बनाते हैं तो वह टॉप ऑर्डर में अपनी दावेदारी पक्की कर लेंगे. (Image credit- Ruturaj Gaikwad Twitter)

04. रिंकू सिंह

भारत के फिनिशर रिंकू सिंह पर भी जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में नजरें होगी. रिंकू सिंह को टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल होने का दावेदार माना जा रहा था, मगर उन्हें बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में जगह दी गई. टी-20 विश्व कप में जगह नहीं मिलने के बाद रिंकू सिंह भी रन बनाने को बेकरार होंगे, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में रिंकू सिंह से धमाकेदार पारी की उम्मीद है. रिंकू सिंह ने भारत के लिए 15 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 356 रन हैं. रिंकू सिंह ने टी-20 में दो अर्धशतक भी लगाया है. (Image credit- Rinku Singh Twitter)

05. रियान पराग

रियान पराग को पहली बार भारतीय टीम में जगह दी गई है. घरेलू क्रिकेट में असम और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले रियान पराग ने आईपीएल 2024 में खूब रन बनाए. रियान पराग ने 16 मैच की 14 इनिंग में 52.09 की औसत और 149.21 की स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतक के साथ 573 रन बनाए और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. रियान पराग ने कड़ी मशक्कत के बाद टीम में जगह बनाई है, ऐसे में उन पर खास नजरें होगी. (Image credit-Twitter)

trending this week