×

Asia Cup 2022 में नहीं दिखेगा इन धाकड़ खिलाड़ियों का जलवा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Asia Cup 2022 का आगाज 27 अगस्त से होना है जिसमें कई बड़े खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। इनमें जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे धाकड़ गेंदबाज भी शामिल हैं।

एशिया कप से पहले पाकिस्तान को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब ये खबर सामने आई कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफीरीदी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के लिए ये एक बड़ा झटका हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों में टीम की गेंदबाजी उन्हीं पर निर्भर है। पिछले साल T20I वर्ल्ड कप में अफरीदी के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही पाकिस्तान ने भारत को हराने में कामयाबी हासिल की थी।


एशिया कप का 27 अगस्त से आगाज होना है। इस टूर्नामेंट में जिस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी होंगी, वो है भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को खेले जाने वाला मैच। हालांकि इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का जलवा देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि दोनों ही गेंदबाज चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं एशिया कप से बाहर हो चुके खिलाड़ियों पर……


एशिया कप 2022 में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे T20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज नजर नहीं आएंगे। दोनों ही चोट कारण फिलहाल NCA में रिहैब से गुजर रहे हैं।


एशिया कप में श्रीलंका को अपने तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा की भी कमी खलेगी जो चोटिल हैं। चमीरा टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।


बांग्लादेश को भी एशिया कप से पहले 2 बड़े झटके लगे हैं। बांग्लादेश के पेसर महमूद हसन और विकेटकीपर नुरूल हसन टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।


trending this week