×

6 नहीं 5 खिलाड़ी को ही रिटेन करेगी RCB, कप्तान का भी कटेगा पत्ता

हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आरसीबी मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है.

Image Credit: RCB X

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले हर टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेंशन या आरटीएम के जरिए अपने साथ बनाकर रख सकती है. हालांकि इस नियम के बाद भी फैंस की चहेती आरसीबी की टीम सिर्फ 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. हम आपको उन पांचों खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.

1. विराट कोहली

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज और फैंस के चहेते विराट कोहली निसंदेह आरसीबी के पहले खिलाड़ी रहेंगे जिन्हें टीम रिटेन करेगी. विराट का आरसीबी में बने रहना लगभग तय माना जा रहा है.

2. विल जैक्स

आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से धमाका करने वाले विल जैक्स को भी आरसीबी रिटेन कर सकती है. टी20 के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले जैक्स आरसीबी को पहला आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

TRENDING NOW


3. कैमरून ग्रीन

कैमरून ग्रीन आरसीबी के तीसरे रिटेंशन हो सकते हैं. ग्रीन को मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने ट्रेड के जरिए मुंबई से अपने खेमे में शामिल किया था. ग्रीन धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आरसीबी उन्हें हर हाल में रिटेन करना चाहेगी.

4. रजत पाटीदार

रजत पाटीदार आरसीबी के उभरते हुए सितारे रहे हैं. उन्होंने पिछले सीजन लगातार विस्फोटक अंदाज में बल्लेबा्जी की थी. उनके इस टैलेंट को देखते हुए आरसीबी रजत को अपने खेमे में बनाकर रख सकती है.

5. यश दयाल

यश दयाल आरसीबी द्वारा रिटेन किए जाने वाले एक चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं. दयाल ने आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी की थी. दयाल कोहली के साथ काफी अच्छी तरह से घुलते-मिलते भी नजर आए थे. ऐसे में आरसीबी इस युवा तेज गेंदबाज को रिटेन कर सकती है.

trending this week