×

IPL AUCTION: इन 8 खिलाड़ियों पर इस्तेमाल हुआ RTM, दूसरी टीम में जाते-जाते हुई घर वापसी

इस बार की आईपीएल नीलामी में 8 बार RTM CARD इस्तेमाल किया गया. देखिए कौन से ऐसे खिलाड़ी थे जो दूसरी टीम का हिस्सा बनने वाले थे लेकिन पुरानी टीमों ने इस कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. अर्शदीप सिंह बाएं हाथ का यह पेसर आईपीएल में शुरू से ही...

RTM Auction

RTM Auction

इस बार की आईपीएल नीलामी में 8 बार RTM CARD इस्तेमाल किया गया. देखिए कौन से ऐसे खिलाड़ी थे जो दूसरी टीम का हिस्सा बनने वाले थे लेकिन पुरानी टीमों ने इस कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.

अर्शदीप सिंह

बाएं हाथ का यह पेसर आईपीएल में शुरू से ही पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे. लेकिन इस साल नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद कुछ तल्खी भी देखी गई. ऐसी खबरें भी आईं कि अर्शदीप ने पंजाब की टीम को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. लेकिन पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये की शुरुआती बोली लगाई. और चेन्नई ने उसे 4 करोड़ तक पहुंचा दिया. बोली जब 7.25 करोड़ रुपये तक पहुंची तो चेन्नई ने हटने का फैसला किया. इसके बाद गुजरात टाइटंस भी जुड़ा. 10 करोड़ पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी शामिल हो गई. बोली अब 10.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल हुई. उसने 15.75 करोड़ रुपये में अर्शदीप सिंह को खरीद लिया. यहां पंजाब किंग्स ने आरटीएम का इस्तेमाल किया. सनराइजर्स ने काउंटर ऑफर 18 करोड़ रुपये का दिया. और पंजाब 18 करोड़ रुपये देने पर राजी हो गया.

जैक फ्रेजर मैगर्क

जैक फ्रेजर मैगर्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. दिल्ली उसे शामिल करना चाहती थी. आईएलटी20 में भी वह फ्रैंचाइजी की दुबई कैपिटल्स टीम में खेलते हैं. वह यूएई की लीग में हेमंग बदानी के साथ काम करते हैं. पंजाब किंग्स ने मुकाबला 2.2 तक बढ़ाया. रिकी पोंटिंग भी इस खिलाड़ी की तारीफ कर चुके हैं. लखनऊ भी कूदा लेकि पोटिंग भी इस खिलाड़ी को अपनी टीम में चाहते थे. लखनऊ ने 5.25 करोड़ की बोली लगाई. और पंजाब ने 5.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर फ्रेजर को खरीद लिया. लेकिन दिल्ली ने आरटीएम लगा दिया. पंजाब ने मैगर्क के लिए 9 करोड़ रुपये की बोली लगा दी. और दिल्ली ने आरटीएम से इसे मंजूर कर खरीद लिया. जैक फ्रेजर 9 करोड़ में दिल्ली की टीम में पहुंचे.

TRENDING NOW


रचिन रविंद्र

न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था. चेन्नई ने बोली शुरू की. और फिर पंजाब भी इसमें जुड़ गया. पोंटिंग और रविंद्र मेजर लीग क्रिकेट में साथ काम कर चुके हैं. वॉशिंगटन फ्रीडम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच संघर्ष देखा गया. रचिन रविंद्र किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. और कीमत 3.2 करोड़ तक पहुंची और पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीद लिया. चेन्नई ने अब अपना आरटीएम लगाया. पंजाब ने कीमत 4 करोड़ तक बढ़ाई. चेन्नई ने इसी कीमत पर आरटीएम लगा दिया.

नमन धीर

वह पिछले सीजन में मुंबई के लिए खेले थे. नमन धीर का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. नीलामी में आते ही मुंबई ने बोली लगा दी. और बेंगलुरु भी इसमें कूद गया. कीमत 1 करोड़ पार गई. बेंगलुरु हट गया लेकिन दिल्ली कैपिटल्स बीच में आ गया. कीमत 2 करोड़ पहुंची तो दिल्ली हट गया और राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी शुरू कर दी. राजस्थान ने बोली 2.60 करोड़ लगाई और मुंबई बाहर हो गया. लेकिन बीच में पंजाब आ गया और बोली 3 करोड़ तक पहुंची. राजस्थान रॉयल्स ने 3.40 करोड़ की बोली लगाई. लेकिन मुंबई ने आरटीएम लगा दिया. राजस्थान ने बोली 5.25 करोड़ रुपये की लगाई. मुंबई ने इसे मंजूर किया और आरटीएम से नमन को टीम में शामिल किया.

मुकेश कुमार

मुकेश कुमार का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके लिए बोली लगाई और फिर पंजाब भी आ गया. कीमत 4 करोड़ और फिर छह करोड़ तक पहुंच गई. 6.50 करोड़ की कीमत पर चेन्नई बाहर हो गया और पंजाब किंग्स ने बाजी जीत ली. लेकिन दिल्ली ने अपना आरटीएम कार्ड इस्तेमाल किया. पंजाब ने 8 करोड़ की फाइनल बोली लगाई. दिल्ली ने आरटीएम पर इसे खरीद लिया.

स्वप्निल सिंह

RCB ने बाएं हाथ के इस स्पिनर के लिए बोल लगाई. वह पिछले सीजन में भी उनके साथ खेला था. उनका बेस प्राइस तीस लाख रुपये का था. कीमत 35 लाख तक पहुंची तो बेंगलुरु ने आरटीएम लगा दिया. दिल्ली ने कीमत 50 लाख तक बढ़ाई लेकिन बेंगलुरु ने उन्हें आरटीएम से खरीद लिया.

साई किशोर

तमिलनाडु के स्पिनर का बेस प्राइस 75 लाख रुपये का था. सनराइजर्स ने बोली शुरू की. पंजाब भी साथ में शामिल हो गया. कीमत 90 लाख तक पहुंची. गुजरात ने एक लम्हा मांगा लेकिन वह आगे नहीं ढ़ा. पंजाब बोली जीत रहा था. लेकिन तभी गुजरात ने आरटीएम लगा दिया. पंजाब ने बोली 2 करोड़ तक बढ़ा दी. लेकिन गुजरात इस पर राजी था.

शेमार जोसफ

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी शेमार जोसफ का बेस प्राइस 75 लाख रुपये का था. मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई. इसके अलावा किसी और ने बोली लगाई. लेकिन लखनऊ ने आरटीएम कार्ड लगा दिया.

trending this week