×

जसप्रीत बुमराह- महेला जयवर्धने में हुई तीखी बहस, हेड कोच को भारतीय गेंदबाज ने किया इग्नोर

मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा.

Bumrah jayvardhane

(Image credir- X)

Jasprit Bumrah vs Mahela jayawardene: मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है. मुंबई इंडियंस का अब क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स से सामना होगा. शुक्रवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टीम के हेड कोच माहेला जयवर्धने के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Jasprit bumrah
(Image credir- X)

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी के दौरान हुई घटना

मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने साईं सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर की पारी से मैच में पकड़ बनाया हुआ था. इस बीच बाउंड्री लाइन पर मुंबई इंडियंस के हेड कोच और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

Mahela jayvardhane
(Image credir- X)

13वें ओवर में हुई घटना

यह घटना गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी के दौरान 13वें ओवर में हुई. इस ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने ट्रेंट बोल्ट के ओवर में दो लगातार छक्के लगाए थे. इस ओवर के दौरान जब कैमरा जसप्रीत बुमराह की तरफ गया, इस दौरान बुमराह हेड कोच माहेला जयवर्धने के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. बाउंड्री के बाहर से हेड कोच महेला जयवर्धने जसप्रीत बुमराह को कुछ कह रहे थे, लेकिन बुमराह उनसे सहमत नजर नहीं आए और वह हेड कोच की बात को इग्नोर करते नजर आए. ऐसा माना जा रहा है कि जयवर्धने बुमराह को गेंदबाजी को लेकर कुछ समझाने का प्रयास कर रहे थे.

Jasprit Bumrah Yorker
(Image credit- X)

TRENDING NOW


जसप्रीत बुमराह ने अगले ओवर में किया कमाल

इस घटना के बाद अगले ओवर में मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह ने बड़ी सफलता दिलाई, जब उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को खतरनाक.यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया. बुमराह के इस विकेट के बाद मुंबई इंडियंस ने मैच में वापसी की. बुमराह ने चार ओवर के स्पेल में 27 रन देकर एक विकेट चटकाए.

Jasprit Bumrah 300 Wickets

आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 11 मैच में 18 विकेट चटकाए हैं. वह ट्रेंट बोल्ट (21 विकेट) के बाद मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Rohit sharma
Rohit sharma

रोहित शर्मा की पारी से मुंबई ने जीता मुकाबला

मुंबई इंडियंस ने रोहित (50 गेंद में 81) और बेयरस्टो (22 गेंद में 47) की पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 228 रन बनाए, जवाब में साईं सुदर्शन के 49 गेंद में 80 रन के बावजूद गुजरात टाइटंस की टीम छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी.

trending this week